मंडी:अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में देव दर्शन का दौर लगातार जारी है. महोत्सव के तीसरे दिन सैकड़ों देवी-देवता निर्धारित स्थानों पर रविवार को ऐतिहासिक पड्डल मैदान में विराजमान हुए. रविवार को सुबह 10 बजे से देर शाम तक देव दर्शन का दौर चला.
इस दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने देवी देवताओं से आशीर्वाद प्राप्त किया. देव-दर्शन का यह सिलसिला 7 दिन तक चलेगा. वहीं, देव आस्था के इस महाकुंभ में देवी देवताओं के साथ आए देवलु वाद्य यंत्रों पर थिरकते हुए भी नजर आ रहे हैं.
अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में पहुंचे देवता. शिवरात्रि महोत्सव में 185 देवता पहुंचे
सर्व देवता समिति के अध्यक्ष शिवपाल शर्मा ने कहा कि अभी तक शिवरात्रि महोत्सव में 185 देवता पहुंच चुके हैं. वहीं, कुछ देवी देवता महोत्सव में शिरकत करने के लिए पहुंच रहे हैं. उन्होंने कहा कि पिछले वर्ष 194 देवी देवता शिवरात्रि महोत्सव में शिरकत करने पहुंचे थे. वहीं, इस बार 200 के करीब देवी देवताओं के पहुंचने की उम्मीद है.
देव दर्शन का अनूठा नजारा
देव दर्शन अपने आप में एक अनूठा नजारा है, जिसका गवाह हर दिन हजारों श्रद्धालु बनते हैं. इस दौरान देव समाज के कड़े अनुशासन की झलक भी देखने को मिलती है. यह पहले से तय होता है कि कौन सा देवता किस पंक्ति में किस स्थान पर विराजमान होगा.
ये भी पढ़ें:हादसों से नहीं लिया सबक, चंबा-तीसा मार्ग से गुजरना खतरे से खाली नहीं