मंडी: जिला मुख्यालय मंडी में सात दिन तक चले अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का विधिवत समापन हो गया है. अब देवी-देवता अपने देवालयों की तरफ रूख कर गए हैं. समापन के बाद अब देवी-देवताओं के मेहमाननवाजी का दौर शुरू हो गया है. मन्नतें पूरी होने पर देवी-देवताओं को बुलाकर अब धाम का आयोजन किया जा रहा है. बड़ा देव कमरूनाग को भी जगह-जगह श्रद्धालु आमंत्रित कर रहे हैं. बड़ा देव कमरूनाग को करीब 150 निमंत्रण मिले हैं.
आमंत्रण पर देव कमरूनाग श्रद्धालुओं के घर पहुंच रहे हैं. हालांकि सभी जगह पहुंच पाना भी संभव नहीं है. श्रद्धालु के घर पहुंचते ही बड़ा देव कमरूनाग के दर्शनों को भीड़ उमड़ रही है. इस दौरान भजन कीर्तन का भी खूब दौर चल रहा है. अब करीब डेढ़ सप्ताह के पैदल सफर के बाद देव कमरूनाग अपने देवालय पहुंचेंगे. इस दौरान बड़ा देव कमरूनाग जगह-जगह मेहमाननवाजी करते हुए जाएंगे.