हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

देवी-देवताओं के मेहमाननवाजी का दौर शुरू, बड़ा देव कमरूनाग को मिले 150 निमंत्रण - देवी-देवताओं के मेहमाननवाजी का दौर शुरू

अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के समापन के बाद अब देवी देवताओं के मेहमाननवाजी का दौर शुरू हो गया है. मन्नतें पूरी होने पर देवी देवताओं को बुलाकर अब धाम का आयोजन किया जा रहा है.

international shivaratri festival concludes in mandi
देवी-देवताओं के मेहमाननवाजी का दौर शुरू

By

Published : Mar 2, 2020, 2:10 PM IST

मंडी: जिला मुख्यालय मंडी में सात दिन तक चले अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव का विधिवत समापन हो गया है. अब देवी-देवता अपने देवालयों की तरफ रूख कर गए हैं. समापन के बाद अब देवी-देवताओं के मेहमाननवाजी का दौर शुरू हो गया है. मन्नतें पूरी होने पर देवी-देवताओं को बुलाकर अब धाम का आयोजन किया जा रहा है. बड़ा देव कमरूनाग को भी जगह-जगह श्रद्धालु आमंत्रित कर रहे हैं. बड़ा देव कमरूनाग को करीब 150 निमंत्रण मिले हैं.

आमंत्रण पर देव कमरूनाग श्रद्धालुओं के घर पहुंच रहे हैं. हालांकि सभी जगह पहुंच पाना भी संभव नहीं है. श्रद्धालु के घर पहुंचते ही बड़ा देव कमरूनाग के दर्शनों को भीड़ उमड़ रही है. इस दौरान भजन कीर्तन का भी खूब दौर चल रहा है. अब करीब डेढ़ सप्ताह के पैदल सफर के बाद देव कमरूनाग अपने देवालय पहुंचेंगे. इस दौरान बड़ा देव कमरूनाग जगह-जगह मेहमाननवाजी करते हुए जाएंगे.

बड़ा देव कमरूनाग के कारदार भीष्म ने बताया कि करीब 150 निमंत्रण मिले हैं. मंडी शहर में मेहमाननवाजी के बाद देवालय की तरफ रूख किया जाएगा. उन्होंने बताया कि करीब 15 से 18 दिन के सफर के बाद बड़ा देव कमरूनाग अपने मूल स्थान पर पहुंचेंगे.

वीडियो

बता दें कि बड़ा देव कमरूनाग के आगमन के साथ शिवरात्रि महोत्सव से जुड़े देवकारज शुरू हो जाते हैं. बड़ा देव कमरूनाग महोत्सव के दौरान टारना माता मंदिर परिसर में विराजमान होते हैं. जबकि वापसी पर टारना की पहाड़ी से उतरते हैं. सात दिनों तक हजारों लोगों को आशीर्वाद देने के बाद अब बड़ा देव कमरूनाग अपने भक्तों के घर रूख रहे हैं.

ये भी पढ़ें: हेट स्पीच मामला: सुप्रीम कोर्ट ने अनुराग और प्रवेश वर्मा पर FIR दर्ज करने के मामले पर सुनवाई टाली

For All Latest Updates

TAGGED:

mandi news

ABOUT THE AUTHOR

...view details