हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

11 मार्च से शुरू होगा अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव, कोरोना गाइडलाइन का पालन जरूरी - mandi news

मंडी में अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव 2021 हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. यह फैसला मंडी जिला शिवरात्रि कमेटी की आम सभा में सर्वसम्मति से लिया गया. मंडी में विपाशा सदन में आम सभा की बैठक आयोजित की गई.

International Mahashivratri Mahotsav
अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव

By

Published : Jan 30, 2021, 4:27 PM IST

मंडी:हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मंडी में अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव 2021 हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा. इसके साथ ही अंतर्राष्ट्रीय शिवरात्रि कार्यक्रम और मेलों के दौरान कोविड 19 को लेकर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा.

अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव को लेकर बैठक

यह फैसला मंडी जिला शिवरात्रि कमेटी की आम सभा में सर्वसम्मति से लिया गया. मंडी में विपाशा सदन में आम सभा की बैठक आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता डीसी मंडी व शिवरात्रि मेला समिति के अध्यक्ष ऋग्वेद ठाकुर ने की.

वीडियो रिपोर्ट

कोरोना नियमों का होगा पालन

बैठक के बाद डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 2021 के दौरान सरकार द्वारा जारी कोरोना की सभी गाइडलाइंस का ध्यान रखा जाएगा. साथ ही सभी कारदारों व देवलुओं को मास्क लगाना व सामाजिक दूरी का ध्यान रखना भी जरूरी होगा. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव 2021 को पूरे हर्षोल्लास और भव्यता के साथ मनाया जाएगा जिसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है.

213 पंजीकृत देवताओं को निमंत्रण भेजा जाएगा

डीसी मंडी ऋग्वेद ठाकुर ने बताया कि शिवरात्रि में भाग लेने वाले 213 पंजीकृत देवताओं को निमंत्रण भेजने का कार्य भी शुरू कर दिया गया है. वहीं, सर्व देवता समिति मंडी के प्रधान शिवपाल शर्मा ने सरकार और प्रशासन का शिवरात्रि महोत्सव के आयोजन करने के लिए आभार जताया. उन्होंने कहा कि वह सभी देवताओं के देवलुओं से शिवरात्रि महोत्सव के दौरान कोरोना नियमों का पालन करने का आग्रह करेंगे.

11 मार्च से शुरू होगा अंतरराष्ट्रीय महाशिवरात्रि महोत्सव

बता दें कि मंडी शिवरात्रि महोत्सव 11 मार्च से शुरू होगा. यह महोत्सव 7 दिनों तक चलेगा. जिले में सर्व देवता समिति के पास 216 देवी-देवता पंजीकृत है. शिवरात्रि महोत्सव में 190 से 195 पंजीकृत देवता आते है जबकि कुछ देवी-देवता बिना निमंत्रण के आते हैं.

ये भी पढ़ें:पंचायत समिति चंबा को मिले अध्यक्ष व उपाध्यक्ष, भाजपा हुई भगवा लहराने में कामयाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details