हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में आयोजित होगा प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन, ये देश लेंगे हिस्सा - आईआईटी मंडी

जिला में वल्लभ क्लस्टर यूनिवर्सिटी और वल्लभ कॉलेज के सहयोग से प्रदेश में पहली बार सामाजिक आर्थिक विकास के लिए प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन विषय पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन 10 से 12 अगस्त को किया जाएगा.

International Conference will oraganised in mandi

By

Published : Jul 25, 2019, 6:23 PM IST

मंडी: जिला में वल्लभ क्लस्टर यूनिवर्सिटी और वल्लभ कॉलेज के सहयोग से प्रदेश में पहली बार सामाजिक आर्थिक विकास के लिए प्राकृतिक संसाधनों के प्रबंधन विषय पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन 10 से 12 अगस्त को किया जाएगा. ये जानकारी आयोजन समिति के चेयरमैन और कॉलेज के प्राचार्य डॉ. राकेश शर्मा ने दी.

प्राचार्य डॉ. राकेश शर्मा ने बताया कि सम्मेलन में 6 से 7 देशों के प्रतिनिधियों सहित देश के विभिन्न महाविद्यालयों के 300 प्रतिनिधि भाग लेंगे. साथ ही आईआईटी मंडी के विशेषज्ञ भी इस सम्मेलन का हिस्सा बनेंगे. उन्होंने बताया कि नेपाल, दुबई, कनाड़ा, सिंगापुर और थाईलैंड के प्रतिनिधियों का सम्मेलन में आना तय हो चुका है. साथ ही सम्मेलन की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं और सीएम जयराम ठाकुर को भी निमंत्रण भेजा गया है.

वीडियो

कॉलेज के प्रोफेसर व आयोजित समिति के संयोजक डॉ. संजीत सिंह ठाकुर ने बताया कि तीन दिनों तक चलने वाले इस सम्मेलन में पश्चिम हिमालय के जल, जंगल और जमीन सहित अन्य प्राकृतिक संसाधनों के सही इस्तेमाल और प्रबंधन पर चर्चा की जाएगी. उन्होंने बताया की प्राकृतिक संसाधनों का सही ढंग से दोहन नहीं हो रहा, जिससे भविष्य के लिए खतरा उत्पन्न होता जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details