मंडी: हिमाचल ने 18 वर्ष से अधिक आयु समूह में कोविड-19 टीकाकरण की पहली खुराक के शत-प्रतिशत लक्ष्य को हासिल करने की बड़ी उपलब्धि हासिल की है और राज्य पूरे देश में अव्वल रहा है. इसी उपलब्धि के उपलक्ष्य पर 6 सितंबर सोमवार को वर्चुअल संवाद का आयोजन किया गया.
इस वर्चुअल संवाद में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल वासियों से वर्चुअल माध्यम ये सीधा संवाद किया और प्रदेश में कोविड वैक्सीनेशन के लक्ष्य को हासिल करने में बेहतरीन कार्य करने वाले कुछ कोरोना योद्धाओं व अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ताओं से बातचीत की. संवाद के दौरान प्रधानमंत्री ने मंडी जिला के सिराज क्षेत्र के 68 वर्षीय दयाल सिंह से बात की और एक बार फिर से मंडियाली धाम को याद किया. दयाल सिंह पूर्व में बहलीधार ग्राम पंचायत के प्रधान रहे हैं.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आजकल सिराजियों के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी है और वे इसे बखूबी निभा भी रहे हैं. मोदी ने कहा कि वैक्सीनेशन के अभियान में भी सिराजी अपना अहम योगदान दे रहे हैं. जिसे सुनकर प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर भी प्रफुल्लित हो उठे. वहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनका मंडी में काफी आना-जाना रहा है. जिसके चलते वे मंडी और मंडयाली धाम को मिस कर रहे हैं.
इस मौके पर वैक्सीन के लाभार्थी और पूर्व में बहलीधार पंचायत के प्रधान रहे दयाल सिंह ठाकुर भी नरेंद्र मोदी से बात करके खासे प्रभावित हुए. दयाल सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने सिराजी कहकर संबोधित किया जो की गर्व का विषय है. दयाल ने कहा कि पीएम मोदी का हिमाचल प्रदेश व मंडी के लोगों से गहरा लगाव है. दयाल सिंह मोदी की बातों से खासे प्रभावित भी हुए. इस मौके पर डीसी मंडी अरिंदम चौधरी, एसपी शालिनी अग्निहोत्री. सीएमओ मंडी डॉक्टर देवेंद्र शर्मा व अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें-हिमाचल में दो दशक से देखा जा रहा FILM CITY का सपना अब होगा पूरा, 15 हजार लोगों को मिलेगा रोजगार