मंडीः हिमाचल पथ परिवहन निगम में चालक के 400 पदों की भर्ती के लिए मंडी मंडल के अधीन आवेदन किए गए उम्मीदवारों का प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट पहली दिसंबर से 29 दिसंबर तक लिया जा रहा है. यदि कोई उम्मीदवार बुलावा पत्र न मिलने के कारण और अन्य किसी कारण से प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट के लिए उपस्थित नहीं हो सके हैं, तो वे 29 दिसंबर को प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट दे सकते हैं. उसके बाद किसी भी उम्मीदवार का प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट नहीं लिया जाएगा.
हिमाचल पथ परिवहन निगम मंडी के मंडलीय प्रबन्धक गोपाल शर्मा ने कहा कि मंडी मंडल के अधीन क्षेत्रीय कार्यालयों में जिन उम्मीदवारों ने अपने आवेदन पत्र जमा करवाएं हैं और पात्रता रखते हैं, वे उम्मीदवार 29 दिसंबर तक सुबह 10 बजे मूल दस्तावेजों-वैध ड्राइविंग लाइसेंस, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र व अन्य दस्तावेजों के साथ प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट दे सकते हैं. उन्होंने कहा कि उसके बाद किसी भी उम्मीदवार का प्रारंभिक ड्राइविंग टेस्ट नहीं लिया जाएगा.