मंडी:सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी में (Induction program in SPU Mandi) सोमवार को हॉकी के खिलाड़ी ध्यान चंद की जयंती पर प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए यूनिवर्सिटी में इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रोफेसर देव दत्त शर्मा ने मुख्यअतिथि के रूप में शिरकत की. वहीं, कार्यक्रम में सरदार पटेल यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों के प्रथम वर्ष के सभी छात्र छात्राओं ने भाग लिया. कार्यकम के दौरान यूनिवर्सिटी प्रबंधन की तरफ से कई वक्ताओं ने विद्यार्थियों को शिक्षा के बारे में अहम टिप्स दिए.
वहीं, इस दौरान छात्रों को सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी के बारे में भी जानकारी दी गई. कार्यक्रम में वक्ताओं के द्वारा सभी छात्रों को अपने जीवन में एक लक्ष्य लेकर आगे बढ़ने की सलाह दी. इस मौके पर सरदार पटेल यूनिवर्सिटी मंडी के कुलपति प्रोफेसर देव दत्त शर्मा ने (Induction program in SPU Mandi) बताया कि विश्वविद्याालय की गाइडलाइन के तहत इस प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जा रहा है. जिससे यूनिवर्सिटी में प्रवेश लेने वाले बच्चों को एक सकारात्मक वातारण शिक्षा के लिए प्रदान किया जा सके. उन्होंने बताया कि कल से यूनिवर्सिटी में रेगुलर क्लास शुरू हो जाएगी.