सुंदरनगरः रविवार सुबह भारतीय बॉक्सिंग टीम अपने दल-बल के साथ वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप के लिए रूस रवाना हो गई है. हिमाचल के बॉक्सिंग खिलाड़ी आशीष चौधरी भी टीम भी शामिल हैं. आशीष हिमाचल के मंडी जिला से संबंध रखते हैं.
भारतीय बॉक्सिंग टीम 1 से 6 सितंबर तक ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेगी और 7 सितंबर से 21 सितंबर तक आयोजित होने वाली वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में अपना दम-खम दिखाएगी. प्रतियोगिता में 90 से अधिक देशों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं.
भारतीय टीम में आशीष कुमार 75 किलोग्राम भार वर्ग में अपनी प्रतिभा का हुनर दिखायेंगे. रूस रवाना होने से पहले हिमाचली बॉक्सिंग खिलाड़ी आशीष चौधरी ने बताया कि वर्ल्ड बॉक्सिंग चैंपियनशिप में चयन होने के बाद से उत्साहित है. इसके लिए उन्होंने दिन रात मेहनत की है. उन्होंने कहा की इस पहले भी उन्होंने हिमाचल व देश के लिए मेडल जीते है और वर्ल्ड चैम्पियनशिप में उनकी निगाहें गोल्ड पर हैं.
आशीष हिमाचल के पहले खिलाड़ी जिसका हुआ वर्ल्ड चैम्पियनशिप के लिए चयन