हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

134 व्यक्तियों ने करवाया देहदान के लिए पंजीकरण, प्रत्‍यारोपण के साथ मेडिकल शिक्षा के लिए भी सहायक - श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज

श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक के प्राचार्य ने समिति की बैठक में कहा कि देहदान करने के लिए पंजीकरण करने वालों की संख्या बढ़ चुकी है. समिति आने वाले समय में दान करने वाले लोगों को सम्मानित करेगी.

body donation in medical college

By

Published : Aug 29, 2019, 10:53 AM IST

मंडी: लोगों को देहदान के लिए प्रेरित करने के सकारात्मक नतीजे मिलने लगे हैं. श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक में देहदान के लिए पंजीकरण करने वालों की संख्या 134 हो गई है.

यह जानकारी श्री लाल बहादुर शास्त्री मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल नेरचौक के प्राचार्य और देहदान समिति के अध्यक्ष प्रो. रजनीश पठानिया ने कॉलेज परिसर में हुई देहदान समिति की बैठक में दी. पठाानिया ने कहा कि देहदान करने के लिए पंजीकरण औपचारिकताओं को और सरल बनाया जा रहा है.

वीडियो

रजनीश पठानिया ने कहा कि ब्रेन डेड होने के बाद मुख्य प्रत्यारोपण में दिल, किडनी, आंखें, त्वचा, वाल्व को दान देकर ट्रांसप्लांट भी किया जा सकता है. इसके अलावा जिस वाहन में देह को लाया जाएगा उसके परिवहन का खर्च भी समिति वहन करेगी. इसके साथ-साथ देहदान मेडिकल शिक्षा में भी सहायक है. पठानिया ने कहा कि समिति आने वाले समय में दानी सज्जनों को सम्मानित करने के लिए कार्यक्रम आयोजित करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details