हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

'जल शक्ति मिशन' के तहत रेगुलर होंगे अवैध पानी के कनेक्शन, विभाग ने शुरू किया प्रक्रिया

By

Published : Aug 21, 2020, 12:30 PM IST

जल शक्ति विभाग के चुराग सब डिवीजन के तहत पड़ने वाले क्षेत्रों में जिन लोगों ने विभाग के बिना मंजूरी के पानी के कनेक्शन लगाए हैं. ऐसे लोगों के पास अपने पानी के कनेक्शनों को नियमित करने का मौका है. जिन लोगों के पास पानी के अवैध कनेक्शन हैं, वह विभाग में जाकर कनेक्शन को नियमित करवाने के लिए फॉर्म भर सकते हैं.

Illegal water connections in Churag
चुराग में अवैध पानी कनेक्शन

करसोग: जिला मंडी के करसोग में जल जीवन मिशन के तहत सरकार हर घर को नल से जल देने की योजना को जल्द से जल्द सिरे लगाने के लिए कार्य कर रही है. जल शक्ति विभाग को इस योजना को तय समय पर पूरा करने के आदेश दिए गए हैं. इसी को देखते हुए विभाग ने लोगों को पानी के अवैध कनेक्शनों को नियमित करने का एक अवसर दिया है.

जल शक्ति विभाग के चुराग सब डिवीजन के तहत पड़ने वाले क्षेत्रों में जिन लोगों ने विभाग की बिना मंजूरी के पानी के कनेक्शन जोड़े हैं. ऐसे लोगों के पास अपने पानी के कनेक्शनों को नियमित करने का मौका है. जिन लोगों के पास पानी के अवैध कनेक्शन हैं. वह विभाग में जाकर कनेक्शन को नियमित करने के लिए फॉर्म भर सकते हैं.

वीडियो रिपोर्ट

वहीं, चुराग सब डिबिजन के सहायक अभियंता ने भी पांचों सेक्शनों में जेई से अवैध कनेक्शनों की डिटेल मांगी है. इससे ऐसे सभी लोगों से फॉर्म भरवाकर अवैध कनेक्शनों को नियमित किया जा सकेगा. बता दें कि वर्तमान में सब डिवीजन चुराग में उपभोक्ताओं की संख्या 7 हजार के करीब है. इसके अलावा ऐसे लोगों का आंकड़ा भी सैकड़ों में है, जिन्होंने अपने घर मे अवैध तरीके से पानी के कनेक्शन जोड़े हैं.

वहीं, जल शक्ति विभाग चुराग सब डिवीजन के सहायक अभियंता केएल चौहान ने बताया कि विभाग को शिकायतें मिली हैं कि लोगों ने अवैध तरीके से कनेक्शन जोड़ रखे हैं. इसके लिए सभी जेई को ऐसे कनेक्शनों की सूची तैयार करने के आदेश दिए गए हैं ताकि ऐसे लोगों से फॉर्म भरवाकर कनेक्शन रेगुलर करवाए जा सकें. उन्होंने लोगों से भी अपने अवैध कनेक्शनों को नियमित करने के लिए फॉर्म भरने की अपील की है.

ये भी पढ़ें-विपिन परमार-राजीव सैजल ने सुलह विधानसभा के लाभार्थियों से वीडियो कॉन्फ्रेंस पर की बातचीत

ABOUT THE AUTHOR

...view details