करसोग/मंडी:प्रदेश सरकार भले ही अवैध खनन रोकने के लाख दावे कर रही हो, लेकिन हकीकत ये है मुख्यमंत्री के गृह जिला मंडी के तहत आने वाली आस्था की नगरी तत्तापानी में खुले आम अवैध खनन हो रहा है. यहां सतलुज नदी पर तत्तापानी में बनी झील में जलस्तर घटने के बाद रेत जमा हो गई है, जिससे खनन माफिया खुले आम खनन कर रहे हैं. आलम ये है कि यहां रात को जेसीबी से टिप्परों सहित पिकअप में रेत भरकर शिमला समेत मंडी के कई क्षेत्रों में रेत की सप्लाई की जा रही है.
खनन स्थल से कुछ दूर पुलिस नाका चौकी
हैरानी की बात है कि जिस जगह पर खनन हो रहा है, वहां से कुछ मीटर की दूरी पर करसोग थाना की पुलिस नाका चौकी है. ऐसे में खनन माफिया मबिना खौंफ के गाड़ियों में रेत भरकर ले जा रहे हैं. हालांकि स्थानीय लोगों ने इसकी लिखित शिकायत स्टेट जियोलॉजिस्ट सहित एसडीएम से की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है. ऐसे में लोगों को झील के किनारे किसी भी तरह की अनहोनी घटना का अंदेशा बना हुआ है. यहीं नहीं अवैध खनन की इस खुली लूट की वजह से सरकारी खजाने को भी लाखों की चपत लग रही हैं. लोगों ने अब मुख्यमंत्री से इस मामले में हस्तक्षेप करके उचित कार्रवाई करने की मांग की है.