सुंदरनगर:जिला मंडी के धनोटू थाना के तहत एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल रामपुर क्षेत्र में आयुर्वेदिक चिकित्सक पत्नी का एमडी की पढ़ाई में चयन होने पर पति ने उसे तलाकनामा भेज दिया (husband gave divorce to doctor wife है. पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
पुलिस को दी गई शिकायत में लड़की के पिता आफताब मोहम्मद ने कहा कि उसकी बेटी की शादी शहबाज खान के साथ 2020 में हुई थी. शादी से पहले ही उन्होंने बेटी के पति और परिवार के अन्य लोगों को उसके आयुर्वेदिक चिकित्सा की पढ़ाई करने के बारे में सूचित किया था, जिस पर उन्होंने सहमति भी जताई थी, लेकिन शादी के बाद उसके पिता और ससुर ने बेटी को दहेज के नाम पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.ससुरालियों के व्यवहार से तंग आकर बेटी दो माह पहले मायके आ गई.