हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

MANDI: डॉक्टर पत्नी का पति पर गंभीर आरोप, पढ़ाई जारी रखने पर दिया तलाक - husband gave divorce to doctor wife

जिला मंडी के सुंदरनगर में डॉक्टर पत्नी ने पति पर गंभीर आरोप लगाया है. आयुर्वेदिक चिकित्सक पत्नी का एमडी की पढ़ाई में चयन होने पर पति ने उसे तलाकनामा भेज दिया (husband gave divorce to doctor wife) है. महिला के पिता की शिकायत पर धनोटू थाना में आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज की गई है.

Husband Gave Divorce To doctor Wife
पति ने चिकित्सक पत्नी को दिया तलाक

By

Published : May 8, 2022, 10:13 AM IST

सुंदरनगर:जिला मंडी के धनोटू थाना के तहत एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. दरअसल रामपुर क्षेत्र में आयुर्वेदिक चिकित्सक पत्नी का एमडी की पढ़ाई में चयन होने पर पति ने उसे तलाकनामा भेज दिया (husband gave divorce to doctor wife है. पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

पुलिस को दी गई शिकायत में लड़की के पिता आफताब मोहम्मद ने कहा कि उसकी बेटी की शादी शहबाज खान के साथ 2020 में हुई थी. शादी से पहले ही उन्होंने बेटी के पति और परिवार के अन्य लोगों को उसके आयुर्वेदिक चिकित्सा की पढ़ाई करने के बारे में सूचित किया था, जिस पर उन्होंने सहमति भी जताई थी, लेकिन शादी के बाद उसके पिता और ससुर ने बेटी को दहेज के नाम पर प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.ससुरालियों के व्यवहार से तंग आकर बेटी दो माह पहले मायके आ गई.

इसी दौरान बेटी का दाखिला नवी मुंबई में आयुर्वेदिक चिकित्सक की एमडी की पढ़ाई के लिए हो (husband gave divorce to wife in mandi) गया. इस बात से ससुराल वालों नें बेटी को और प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. इसके बाद दामाद ने उनकी बेटी को तलाकनामा भिजवा दिया. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. उन्होंने मांग की है कि कानून की अवहेलना करने पर आरोपी और उसके परिजनों पर सख्त कार्रवाई की जाए.

ये भी पढ़ें:एकतरफा तलाक के सभी रूपों को असंवैधानिक घोषित करने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका

ABOUT THE AUTHOR

...view details