मंडी: मनाली चंडीगढ़ हाईवे पर पंडोह से औट तक पहाड़ी से पत्थरों के गिरने का सिलसिला थम नहीं रहा है. पहाड़ी से चट्टान गिरने के कारण सैकड़ों वाहन हाईवे पर फंस गए हैं. जिसके चलते सैलानियों और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. खराब मौसम व पत्थरों के गिरने की सूचना मिलने के बाद मंडी पुलिस ने मंडी से कुल्लू जा रहे छोटे वाहनों के लिए यातायात डायवर्ट कर दिया है.
मनाली-चंडीगढ़ हाईवे पर पत्थर गिरने के कारण फंसे सैकड़ों वाहन, छोटी गाड़ियों को किया गया डायवर्ट - पत्थर
मनाली-चंडीगढ़ हाईवे पर पंडोह से औट तक पहाड़ी से पत्थर गिरने की वजह से लंबा जाम लग गया है. वहीं, छोटे वाहनों को डायवर्ट कर दिया गया है.
बता दें कि बुधवार रात से पहाड़ी से पत्थर गिर रहे हैं. हालांकि पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है. बता दें कि हणोगी से औट तक इन दिनों फोरलेन निर्माण कार्य जारी हैं. इस बीच पहाड़ी से लगातार पत्थर व चट्टानें गिर रही हैं जिससे इस मार्ग पर सफर करना सुरक्षित नहीं है. बता दें कि पहाड़ी दरकने के खतरे को देखते हुए प्रशासन ने आईआईटी मंडी की मदद से सेंसर भी लगाए हैं.
एसपी मंडी गुरदेव शर्मा ने बताया कि मंडी से कुल्लू सड़क मार्ग पर कुछ जगहों पर पत्थर गिरने की सूचना मिली है जिसे ध्यान में रखते हुए छोटे वाहनों को यातायात के लिए डायवर्ट किया गया है. उन्होंने वाहन चालकों से सावधानी बरतने की सलाह दी है.