मंडी: देव और मानस के मिलन यानी मंडी अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव (Mandi International Shivratri Festival) में देव दर्शन का दौर लगातार जारी है. शिवरात्रि महोत्सव के छठे दिन भी जनपद के सैकड़ों देवी देवता ऐतिहासिक पड्डल मैदान में विराजमान हुए. देवी देवताओं (Devi Devta in Mandi Shivratri festival) के यहां विराजमान होने से ऐतिहासिक पड्डल मैदान देव लोक में तब्दील हो गया है.
सोमवार को जनपद के हजारों श्रद्धालुओं ने देवी देवताओं के समक्ष शीश नवाया और अपने मंगल जीवन की कामना की. वहीं, इस दिन सर्व देवता समिति के द्वारा देवलू नृत्य प्रतियोगिता और वाद्य यंत्र प्रतियोगिता का भी आयोजन करवाया गया.
इस मौके पर सर्व देवता समिति (Sarv Devta Samiti Mandi) के अध्यक्ष शिवपाल शर्मा ने बताया कि देवलु नाटी प्रतियोगिता में देव पुंडरीक ऋषि पंजाई, देव ढगांडू शारटी घाटीहार द्वितीय, देव कश्यपी दैन्त बाली चौकी तीसरे स्थान पर रहे. वहीं, वाद्य यंत्र प्रतियोगिता में देव आदि ब्रह्मा टिहरी प्रथम, देव छमाहूं बागीथाज बालीचौकी द्वितीय, देव अजय पाल तृतीय स्थान पर रहे.
सर्व देवता समिति के अध्यक्ष शिवपाल शर्मा. बता दें कि इस बार अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव में सर्व देवता समिति में पंजीकृत 192 देवी देवता शिरकत की है. वहीं, कुछ देवी देवता बिना निमंत्रण के भी शिवरात्रि महोत्सव में पहुंचे हैं. इस बार अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव 8 मार्च तक मनाया जा रहा है. 8 मार्च को हिमाचल प्रदेश राज्यपाल शिवरात्रि महोत्सव की अंतिम और तीसरी जिले में शिरकत करेंगे. उन्होंने बताया कि विजेता प्रतिभागियों को मंगलवार को राज्यपाल द्वारा सम्मानित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें:जयराम सरकार जल्द ही बन जाएगी सबसे ज्यादा कर्ज लेने वाली सरकार: आशीष बुटेल