मंडी: एचआरटीसी पेंशनर्स कल्याण संगठन ने प्रदेश के जयराम सरकार से विधानसभा चुनाव 2022 से पूर्व पंजाब पे स्केल के आधार पर पेंशनरों को भत्ते देने की मांग की उठाई है. ऐसा न करने की सूरत में एचआरटीसी पेंशनर्स कल्याण संगठन ने प्रदेश सरकार को आगामी चुनावों में तीसरे विकल्प को चुनने की चेतावनी दी है. मंगलवार को एचआरटीसी पेंशनर्स कल्याण संगठन की बैठक संगठन के अध्यक्ष बृज लाल धीमान की अध्यक्षता में मंडी में आयोजित हुई.
बैठक में जहां पेंशनर्स की लंबित पड़ी मांगों पर चर्चा की गई, वहीं आगामी रणनीति भी तैयार की गई. कल्याण संगठन का कहना है कि वे लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर गुहार लगा रहे हैं, लेकिन सरकार उनकी सुन नहीं रही है. पेंशनर्स कल्याण संगठन के अध्यक्ष बृजलाल धीमान ने कहा कि प्रदेश सरकार ने पंजाब पे-स्केल के आधार पर कर्मचारियों और पेंशनर्स को भत्ते देने का ऐलान किया है.