मंडी: जिला में हिमाचल पथ परिवहन निगम ने अनलॉक प्रक्रिया शुरू होते ही सुचारू रूप से बस सेवा शुरू कर दी है. जिसके तहत जिला के 85 रूटों पर एचआरटीसी की बसें दौड़ रही हैं और लोगों को परिवाहन की सुविधा दी जा रही है. वहीं, लोगों की मांग पर स्पेशल बसें भी चलाई जा रही हैं.
हिमाचल पथ परिवहन निगम डिपो मंडी के क्षेत्रीय प्रबंधक गोपाल शर्मा ने बताया कि अनलॉक प्रक्रिया शुरू होते ही जिला के 85 रूटों पर लोगों को एचआरटीसी बस की सुविधा मुहैया कराई जा रही है और बस स्टैंड मंडी में हर आने-जाने वाली गाड़ी को विभाग के कर्मियों द्वारा सेनिटाइज किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बस स्टैंड पर ही ये सुनिश्चित किया जा रहा है कि यात्री बिना मास्क के बस में ना बैठे. साथ ही एचआरटीसी द्वारा लोगों की मांग पर अन्य मार्गों पर स्पेशल बस चलाई जा रही हैं, ताकि लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़ें.