करसोग/मंडी:जिला मंडी के उपमंडल करसोग में वीरवार को शिमला से माहुंनाग रूट पर बस नहीं भेजी गई (Shimla Mahunag route). जिसके चलते स्थानीय लोगों को मजबूरन प्राइवेट बसों में सफर करना पड़ा. वहीं, एचआरटीसी बस में महिलाओं को दी जा रही छूट का भी वे लाभ नहीं उठा पा रही हैं जिससे उनमें काफी रोष है और उन्होंने इसको लेकर सरकार की कार्य प्रणाली पर सवाल भी उठाए. स्थानीय लोगों ने सरकार से इस मामले पर कड़ा संज्ञान लेने की बात कही है.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस रूट पर बस न भेजे जाने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें कि प्रसिद्ध धार्मिक स्थल माहुंनाग के लिए दिन के समय में शिमला से एक मात्र बस सेवा उपलब्ध है, लेकिन रूट पर कभी-कभी बस आने से लोगों को बार-बार दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. शिमला से माहुंनाग के लिए ये बस सुबह 11 बजकर 25 मिनट पर चलती (Bus not sent on Shimla Mahunag route) है.