मंडी: जिला मंडी में मंडी-पठानकोट नेशनल हाईवे पर एक एचआरटीसी की बस की ब्रेक फेल हो गई. चालक की सूझबूझ से बस में सवार लगभग चालीस यात्रियों की जान बच गई.
HRTC बस की ब्रेक हुई फेल, 37 यात्रियों की बाल बाल बची जान
मंडी-पठानकोट नेशनल हाईवे पर एक एचआरटीसी की बस की ब्रेक फेल हो गई. गनीमत ये रही कि सभी सवार सुरक्षित हैं.
जानकारी के अनुसार एचआरटीसी की बस सोमवार को रात 11 बजे धर्मशाला से त्रिलोकीनाथ जा रही थी. इस दौरान नउरला से एक किलोमीटर आगे बाईंनाला कोटरोपी की उतराई में बस की ब्रेक फेल हो गई. चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को ऊपर की तरफ पहाड़ी से टक्कर मारकर बस को रोका. घटना में बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है.
घटना में बस में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं. घटना से यात्रियों में अफरातफरी मच गई. बस में 37 यात्रियों सहित आधा दर्जन निगम का स्टाफ सवार था. क्षेत्रीय प्रबंधक किशोरी लाल यादव ने बताया कि घटना में सभी यात्री सुरक्षित हैं. बस में हुई तकनीकी खराबी की मेकेनिकल जांच की जाएगी.