सुंदरनगर/मंडी:जिला मंडी के सिराज विधानसभा क्षेत्र के तहत उप तहसील छतरी में सोमवार को एक बड़ा सड़क हादसा टल गया. मामले में हिमाचल पथ परिवहन निगम के चालक की सूझबूझ से सवारियों को किसी भी प्रकार की कोई चोट नहीं लगी है. निगम के मंडी डिपो से प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार को हिमाचल पथ परिवहन निगम मंडी की बस नंबर एचपी-65-6122 मंडी से छतरी जा रही थी और इसी दौरान बस ने छतरी की अस्थाई सब्जी मंडी के पास ब्रेक फेल हो गई.
MANDI: छतरी में HRTC बस की ब्रेक फेल, टला बड़ा हादसा
मंडी के सिराज विधानसभा क्षेत्र के तहत उप तहसील छतरी में सोमवार (HRTC bus brake fails in Chhatri) को एक बड़ा सड़क हादसा टल गया. मामले में हिमाचल पथ परिवहन निगम के चालक की सूझबूझ से सवारियों को किसी भी प्रकार की कोई चोट नहीं लगी है.
वहीं, स्थिति को भांपते हुए बस के ड्राइवर ने सूझ बूझ से (HRTC bus brake fails in Chhatri) बस को कंट्रोल में किया. इस कारण हादसे में सभी यात्री सुरक्षित बच गए. हादसे में मौके पर डागू राम पंडित के डंगें को नुकसान पहुंचा है. पुष्टि करते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम मंडी डिपो के अड्डा प्रभारी शशिभूषण ने कहा कि मंडी डिपो की मंडी से छतरी जाने वाले निगम की बस छतरी के समीप ब्रेक फेल होने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई है. दुर्घटना के दौरान बस के चालक द्वारा सूझबूझ का परिचय देते हुए बस को कंट्रोल किया. जिस कारण एक बड़ा हादसा टल गया है. उन्होंने कहा कि बस में बैठी सभी सवारियां सुरक्षित हैं.