मंडी: प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. ऐसे में सड़क हादसे रोज सामने आ रहे हैं.वीरवार को दुर्गापुर रिवालसर रोड पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा ( HRTC bus accident in Mandi) गई. इस घटना में चालक सहित 11 सवारियों को मामूली चोटें आई हैं. घटना में सभी घायल रिवालसर अस्पताल में उपचाराधीन है. HRTC की बस धर्मपुर डिपो की है.
हादसे के कारणों का पता नहीं:मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस मंडी से धर्मपुर जा रही थी. दुर्गापुर के पास थौना रोड पर जंगला मोड के पास बस अनियंत्रित हो गई और पहाड़ी से टकरा गई. इस घटना में बस चालक सहित 11 सवारियों को मामूली चोटें आई है. सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से रिवालसर अस्पताल लाया गया. दुर्घटना के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. एएसपी प्रोविजन मंडी विवेक चाहल ने घटना की पुष्टि की है.