हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में सड़क हादसा: HRTC की बस पहाड़ी से टकराई, चालक सहित 11 घायल - rod accident in Mandi

मंडी में वीरवार को दुर्गापुर रिवालसर रोड पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा ( HRTC bus accident in Mandi) गई. इस घटना में चालक सहित 11 सवारियों को मामूली चोटें आई हैं. सभी का इलाज रिवालसर अस्पताल में चल रहा हैं.

मंडी में सड़क हादसा
मंडी में सड़क हादसा

By

Published : Jul 14, 2022, 1:29 PM IST

मंडी: प्रदेश में बारिश का दौर जारी है. ऐसे में सड़क हादसे रोज सामने आ रहे हैं.वीरवार को दुर्गापुर रिवालसर रोड पर हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस अनियंत्रित होकर पहाड़ी से टकरा ( HRTC bus accident in Mandi) गई. इस घटना में चालक सहित 11 सवारियों को मामूली चोटें आई हैं. घटना में सभी घायल रिवालसर अस्पताल में उपचाराधीन है. HRTC की बस धर्मपुर डिपो की है.

हादसे के कारणों का पता नहीं:मिली जानकारी के अनुसार हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस मंडी से धर्मपुर जा रही थी. दुर्गापुर के पास थौना रोड पर जंगला मोड के पास बस अनियंत्रित हो गई और पहाड़ी से टकरा गई. इस घटना में बस चालक सहित 11 सवारियों को मामूली चोटें आई है. सभी घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से रिवालसर अस्पताल लाया गया. दुर्घटना के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है. एएसपी प्रोविजन मंडी विवेक चाहल ने घटना की पुष्टि की है.

कार गिरी थी खाई में :बता दें कि जिला मंडी में सोमवार शाम को सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया था. यहां पधर उपमंडल के कुन्नू कुफरी मार्ग पर सिंगारी के पास कार के गहरी खाई में गिरने से 1 बच्चे सहित 6 लोग घायल हुए थे. कार को बड़ीधार पंचायत के पूर्व प्रधान भगत राम ठाकुर ड्राइव कर रहे थे.

ये भी पढ़ें: हिमाचल में 17000 लैंडस्लाइड पॉइंट, 675 स्थानों को चिन्हित कर कार्य कर रहा आपदा प्रबंधन विभाग

ABOUT THE AUTHOR

...view details