मंडी:जिला मंडी में लिखित परीक्षा पास (HP Police recruitment) करने वालों अभ्यर्थियों की डॉक्यूमेंटेशन 18 से 21 जुलाई तक की (Police recruitment Documentation in mandi) जाएगी. शहर के कांगणी धार में स्थित संस्कृति सदन में पुलिस के अधिकारियों द्वारा अभ्यर्थियों के प्रमाणपत्रों की जांच की जाएगी. चार दिनों तक चलने वाली इस प्रक्रिया में जिला के 2310 अभ्यर्थी भाग लेंगे. जिसके बाद अंतिम मूल्यांकन के बाद फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.
शनिवार को मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि इस बारे में सभी उतीर्ण अभ्यर्थियों को उनके मोबाइल नंबर पर एक एसएमएस के माध्यम से प्रपत्र मूल्यांकन के लिए एडमिट कार्ड भेजा जाएगा, जिसे उन्हे अपने साथ लाना होगा. इसके साथ ही अभ्यर्थी का हाल ही में लिया गया पासपोर्ट साइज फोटो भी जरूरी है. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी अपने सभी दस्तावेज ओरिजनल लेकर आएं.
इसके साथ ही अभ्यर्थी को अपने साथ एक पहचान पत्र भी लाना अनिवार्य होगा. उन्होंने बताया कि जिन अभ्यर्थियों के स्पोर्ट्स के सर्टिफिकेट हैं वे सभी खेल विभाग से वेरीफाई होने चाहिए, नहीं तो उन्हें डॉक्यूमेंटेशन में परेशानी हो सकती है. उन्होंने बताया कि दस्तावेजों का मूल्यांकन चार दिनों तक जारी रहेगा. जिसमें एक-एक दिन में लगभग 600 के करीब अभ्यर्थियों को बुलाया जाएगा. वहीं महिला पुलिस अभ्यर्थियों को 20 व 21 जुलाई को दस्तावेजों के मूल्यांकन के लिए बुलाया जाएगा.
एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री (SP Mandi Shalini Agnihotri) ने बताया कि मूल्यांकन सुबह 9 बजे से शुरू हो जाएगा. किन्ही कारणों से यदि कुछ अभ्यर्थी निर्धारित समय पर नहीं आ सके या किसी प्रकार की असुविधा हुई, तो ऐसे में 2 दिनों के लिए दस्तावेज मुल्यांकन की प्रक्रिया को बढ़ाया भी जा सकता है. उन्होंने बताया कि मुल्यांकन के बाद जल्द ही सिलेक्ट हुए अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.