हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी: हिमाचल डेंटल कॉलेज कर्मचारी महासंघ ने अपनी मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन - एचपी डेंटल कॉलेज

मंडी जिले के सुंदरनगर में हिमाचल डेंटल कॉलेज कर्मचारी संघ ने कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया. संघ के प्रधानस राजेश कुमार का कहना है कि 20-25 साल डेंटल कॉलेज में कर्मचारियों को अपनी सेवा देते हुए बीत गई हैं, लेकिन अभी तक किसी भी तरह के वेतन में ना तो वृद्धि की गई है. सिर्फ कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है.

hp-dental-college-employees-federation-staged-a-sit-in-protest-over-their-demands-in-mandi
फोटो.

By

Published : Nov 8, 2021, 4:37 PM IST

मंडी:हिमाचल डेंटल कॉलेज कर्मचारी संघ ने अपनी मांगों को लेकर सोमवार को सुंदरनगर में गेट मीटिंग की और प्रबंधन के खिलाफ धरना प्रदर्शन करते हुए जमकर नारेबाजी की. संघ के प्रधान राजेश कुमार ने बताया कि प्रबंधन संघ की मांगों को अनसुना करता आया है. इसके विरोध में प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन का रूख अख्तियार किया है.

उन्होंने कहा कि अगर फिर भी कॉलेज प्रबंधन ने संघ की मांगों को नहीं माना तो क्रमिक भूख हड़ताल पर बैठने के लिए संघ के पदाधिकारी मजबूर होंगे और इस दौरान कॉलेज प्रबंधन जिम्मेदार होगा. उन्होंने कहा कि 20-25 साल डेंटल कॉलेज में कर्मचारियों को अपनी सेवा देते हुए बीत गई हैं, लेकिन अभी तक किसी भी तरह के वेतन में ना तो वृद्धि की गई है. ना तो अन्य कोई वित्तीय लाभ दिया गया है.

संघ के प्रधान राजेश कुमार का कहना है कि कर्मचारियों का शोषण किया जा रहा है. इसके विरोध में संघ ने आंदोलनकारियों का बनाने का निर्णय लिया है और इस आंदोलन के बारे में कॉलेज प्रबंधन को भी नोटिस जारी करके अवगत करवा दिया है.

ये भी पढ़ें: कैबिनेट का फैसला: हिमाचल में अब सभी बच्चे जाएंगे स्कूल, एक क्लिक पर पढ़ें सारी जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details