करसोग:हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने शनिवार को जमा दो का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया (HIMACHAL BOARD 12TH RESULT 2022) है. इस परीक्षा परिणाम में रुट मॉडल पब्लिक स्कूल करसोग (ROOT MODEL PUBLIC SCHOOL KARSOG) की दो छात्राओं ने करसोग का नाम रौशन किया हैं. जिसमें कॉमर्स संकाय में साहिबा कश्यप ने 479 अंक हासिल किए हैं, जबकि विज्ञान संकाय में अर्शिया ने प्रदेश भर में 483 अंक किए हैं.
कॉमर्स विषय की साहिबा कश्यप ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने टीचर्स और माता पिता को दिया (Sahiba Kashyap of karsog) है. उनका कहना है कि स्कूल का माहौल सुहादपूर्ण होने के चलते ही यह संभव हो पाया है. आगे चलकर साहिबा सिविल सेवा में जाना चाहती है. साहिबा के पिता सरकारी सेक्टर से सेवानिवृत्त हैं. वहीं अर्शिया ने इस कामयाबी का श्रेय टीचर सुमित और माता पिता को दिया (Arshiya of karsog) है. जिन्होंने उसे समय समय पर मोटिवेट किया. अर्शिया डॉक्टर बनना चाहती है. जिसके लिए अभी से ही नीट की तैयारियों में जुट गई है.