हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

HP BOARD KARSOG TOPPER: बोर्ड परीक्षाओं में छाई रुट मॉडल पब्लिक स्कूल करसोग की साहिबा कश्यप और अर्शिया - HP Board Topper

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के परिणाम घोषित कर दिया गया (HP BOARD RESULT CLASS) है. जिसमें रुट मॉडल पब्लिक स्कूल करसोग (ROOT MODEL PUBLIC SCHOOL KARSOG) की दो छात्राएं करसोग का नाम रौशन किया है. पढ़ें पूरी खबर...

HIMACHAL BOARD 12TH RESULT 2022
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड

By

Published : Jun 19, 2022, 12:34 PM IST

करसोग:हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड धर्मशाला ने शनिवार को जमा दो का वार्षिक परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया (HIMACHAL BOARD 12TH RESULT 2022) है. इस परीक्षा परिणाम में रुट मॉडल पब्लिक स्कूल करसोग (ROOT MODEL PUBLIC SCHOOL KARSOG) की दो छात्राओं ने करसोग का नाम रौशन किया हैं. जिसमें कॉमर्स संकाय में साहिबा कश्यप ने 479 अंक हासिल किए हैं, जबकि विज्ञान संकाय में अर्शिया ने प्रदेश भर में 483 अंक किए हैं.

कॉमर्स विषय की साहिबा कश्यप ने अपनी कामयाबी का श्रेय अपने टीचर्स और माता पिता को दिया (Sahiba Kashyap of karsog) है. उनका कहना है कि स्कूल का माहौल सुहादपूर्ण होने के चलते ही यह संभव हो पाया है. आगे चलकर साहिबा सिविल सेवा में जाना चाहती है. साहिबा के पिता सरकारी सेक्टर से सेवानिवृत्त हैं. वहीं अर्शिया ने इस कामयाबी का श्रेय टीचर सुमित और माता पिता को दिया (Arshiya of karsog) है. जिन्होंने उसे समय समय पर मोटिवेट किया. अर्शिया डॉक्टर बनना चाहती है. जिसके लिए अभी से ही नीट की तैयारियों में जुट गई है.

अर्शिया के पिता व्यवसायी हैं और माता निजी स्कूल में शिक्षिका हैं. बता दें रुट मॉडल पब्लिक स्कूल करसोग की छात्राएं लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं. सत्र 2018-19 में अंजली ने 473 अंक हासिल कर दसवां स्थान हासिल किया था, जबकि सत्र 2020-21 में आस्था शर्मा ने 478 अंक लेकर आठवां स्थान प्राप्त किया था. स्कूल के प्रिंसिपल नरेंद्र शर्मा ने बताया की स्कूल की दो छात्राओं ने इस बार बेहतरीन प्रदर्शन किया है. जिससे प्रदेश भर में स्कूल और करसोग का नाम रोशन हुआ है. उन्होंने इस मुकाम को हासिल करने पर दोनों छात्राओं को शुभकामनाएं दी हैं.

ये भी पढ़ें:HP Board Result Class 12th: बिलासपुर की वाणी गौतम बनी स्टेट टॉपर, मिनर्वा स्कूल घुमारवीं के 3 बच्चे भी टॉप 10 में

ABOUT THE AUTHOR

...view details