हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

HP Board 10th Result: ग्रामीण डाक सेवक की बेटी बनी स्टेट टॉपर, डॉक्टर बनना चाहती है प्रियंका - HP Board 10th topper Priyanka

सरस्वती विद्या मंदिर तत्तापानी (Saraswati Vidya Mandir Tattapani) की पढ़ने वाली प्रियंका ने सरकार के बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ नारे को चरितार्थ किर दिया. स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया, जिसमें तत्तापानी की छात्रा प्रियंका (Priyanka) ने दसवीं कक्षा में 693 अंक लेकर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त कर बाजी मारी.

HP Board 10th Result 2022
HP Board 10th Result 2022

By

Published : Jun 29, 2022, 2:15 PM IST

Updated : Jun 29, 2022, 4:04 PM IST

करसोग:सरस्वती विद्या मंदिर तत्तापानी (Saraswati Vidya Mandir Tattapani) की पढ़ने वाली प्रियंका ने सरकार के बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ नारे को चरितार्थ किर दिया. स्कूल शिक्षा बोर्ड ने बुधवार को दसवीं कक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित किया, जिसमें तत्तापानी की छात्रा प्रियंका (Priyanka) ने दसवीं कक्षा में 693 अंक लेकर प्रदेश में पहला स्थान प्राप्त कर बाजी मारी.

बधाई देने वालों का लगी भीड़:प्रियंका के करसोग का नाम रोशन करने पर घर पर बधाई देने वालों की भीड़ लग गई. प्रियंका एक साधारण परिवार से संबंध रखती है, उनके पिता प्रभ दयाल सब पोस्ट ऑफिस तत्तापानी में ग्रामीण डाक सेवक के रूप में कार्यरत है, जबकि माता गृहणी है. प्रियंका के 3 भाई बहन है.

डॉक्टर बनना टारगेट: प्रियंका गांव भलाण डाकघर बहली की रहने वाली है. प्रियंका ने इस कामयाबी का श्रेय अपने अध्यापकों व माता- पिता को दिया. उनका कहना है कि वह डॉक्टर बनकर लोगों को सेवा करना चाहती है. खासकर ग्रामीण क्षेत्रों में डॉक्टरों की कमी रहती है, ऐसे में ग्रामीण क्षेत्रों में गरीब लोगों की सेवा करना उनकी प्राथमिकता रहेगी. प्रियंका ने बताया की पढ़ाई के लिए हमेशा अध्यापकों की समय -समय पर प्रेरणा मिलती रही.

प्रियंका को किया जाएगा सम्मानित:उन्होंने प्रदेश भर में बेटियों को भी कड़ी मेहनत और लग्न के साथ अपनी पढ़ाई करने का संदेश दिया. एसडीएम करसोग सुरेन्द्र ठाकुर ने इस कामयाबी पर प्रियंका को शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा की इससे अन्य बच्चों को प्रेरणा मिलेगी. उपायुक्त मंडी अरिंदम चौधरी ने प्रियंका को बधाई दी. उनका कहना है कि जिला प्रशासन की तरफ से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम के तहत प्रियंका को सम्मानित किया जाएगा.

ये भी पढ़ें: HP Board 10th Result 2022: हिमाचल बोर्ड 10वीं का रिजल्ट जारी, टॉप 10 में 77 में से 67 लड़कियां

Last Updated : Jun 29, 2022, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details