हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

PM मोदी के स्वच्छता अभियान की यहां उड़ रही धज्जियां, सबक सिखाने नगर परिषद उठायेगा ये कदम

मंडी शहर से सटे गांव सन्यारड़ी के जो लोग खुले में कूड़ा फेंक रहे हैं उनके खिलाफ नगर परिषद जल्द ही एक्शन लेगा. नप मंडी अध्यक्ष सुमन ठाकुर ने कहा कि कूड़ा फेंके जाने वाले स्थान पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा.

House waste being flown open in Sunyardi village of Mandi

By

Published : Jul 21, 2019, 1:14 PM IST

मंडी: मंडी शहर से सटे गांव सन्यारड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. नगर परिषद मंडी के डोर टू डोर गार्बेज क्लेक्शन स्कीम के बावजूद लोग यहां खुलेआम सड़क पर घर का कचरा फेंक रहे हैं.

सन्यारड़ी गांव के अधिकतर परिवार डोर टू डोर गार्बेज क्लेक्शन स्कीम के तहत हर महीने 100 रुपये अदा करते हैं. लेकिन गांव के कुछ लोग ऐसे हैं जो चंद पैसा बचाने के चक्कर में अपने घर से निकलने वाला कूड़ा सड़क किनारे खुले में फेंक रहे हैं. हैरानी की बात यह भी है कि लोग जिस जगह पर घर का कचरा फेंक रहे हैं. वहीं पास में देवस्थल भी है लेकिन लोग बिना परवाह किए कचरा फेंकने से गुरेज नहीं कर रहे हैं.

वीडियो.

स्थानीय निवासी डॉ. जीवानंद चौहान ने बताया कि कुछ लोगों के कारण गांव में गंदगी फैलती जा रही है. जिसकी वजह से बरसाती बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है. नगर परिषद व प्रशासन से इस ओर विशेष ध्यान देने की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें: मंडी के दो रिटायर्ड कर्मचारियों ने उठा रखा है पौधरोपण का जिम्मा, इनके प्रयास से लोग हो रहे प्रेरित

नगर परिषद मंडी की अध्यक्ष सुमन ठाकुर का कहना है कि जो लोग खुले में कूड़ा फेंक रहे हैं उनके खिलाफ जल्द कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. जिस स्थान पर कूड़ा फेंका जा रहा है वहां पर सीसीटीवी कैमरा लगाया जाएगा. जो भी कैमरे में कूड़ा फेंकता हुआ नजर आएगा, उसपर पांच हजार का जुर्माना लगाया जाएगा.

ये भी पढ़ें: सिरमौर में पर्यटन को लगेंगे नए पंख, सभी NH पर मिलेंगी कई सुविधाएं

ABOUT THE AUTHOR

...view details