मंडी: मंडी शहर से सटे गांव सन्यारड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है. नगर परिषद मंडी के डोर टू डोर गार्बेज क्लेक्शन स्कीम के बावजूद लोग यहां खुलेआम सड़क पर घर का कचरा फेंक रहे हैं.
सन्यारड़ी गांव के अधिकतर परिवार डोर टू डोर गार्बेज क्लेक्शन स्कीम के तहत हर महीने 100 रुपये अदा करते हैं. लेकिन गांव के कुछ लोग ऐसे हैं जो चंद पैसा बचाने के चक्कर में अपने घर से निकलने वाला कूड़ा सड़क किनारे खुले में फेंक रहे हैं. हैरानी की बात यह भी है कि लोग जिस जगह पर घर का कचरा फेंक रहे हैं. वहीं पास में देवस्थल भी है लेकिन लोग बिना परवाह किए कचरा फेंकने से गुरेज नहीं कर रहे हैं.
स्थानीय निवासी डॉ. जीवानंद चौहान ने बताया कि कुछ लोगों के कारण गांव में गंदगी फैलती जा रही है. जिसकी वजह से बरसाती बीमारियों के फैलने का खतरा भी बढ़ गया है. नगर परिषद व प्रशासन से इस ओर विशेष ध्यान देने की गुहार लगाई है.