मंडी: दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते चार कमरों का स्लेटपोश मकान ढह गया है. गनीमत रही कि हादसे के दौरान परिवार के सदस्य घर के अंदर नहीं थे और आंगन में काम कर रहे थे, जिससे किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
बता दें कि मकान गिरने से परिवार बेघर हो गया है और उन्हें भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में स्थानीय निवासियों और पंचायत प्रधान ने प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है, ताकि पीड़ित परिवार अपना बसर अच्छे से कर सके.
परिवार के मुखिया गुलाब सिंह ने बताया कि भारी बारिश के चलते उनका मकान गिर गया है, लेकिन जिस समय घर की दीवारें ढही उस समय कोई नहीं था. उन्होंने कहा कि भगवान का आशीर्वाद था कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. वहीं, उन्होंने प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की है.