हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में भारी बारिश से ढहा मकान, परिवार हुआ बेघर - mandi rain

मंडी के हवाणी गांव में भारी बारिश के कारण चार कमरों का मकान गिर गया है. ऐसे में स्थानीय निवासियों और पंचायत प्रधान ने प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है, ताकि पीड़ित परिवार अपना बसर अच्छे से कर सके.

House collapsed due to heavy rain in Mandi
डिजाइन फोटो

By

Published : Aug 22, 2020, 9:20 AM IST

मंडी: दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते चार कमरों का स्लेटपोश मकान ढह गया है. गनीमत रही कि हादसे के दौरान परिवार के सदस्य घर के अंदर नहीं थे और आंगन में काम कर रहे थे, जिससे किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.

बता दें कि मकान गिरने से परिवार बेघर हो गया है और उन्हें भारी नुकसान हुआ है. ऐसे में स्थानीय निवासियों और पंचायत प्रधान ने प्रशासन से मुआवजा देने की मांग की है, ताकि पीड़ित परिवार अपना बसर अच्छे से कर सके.

परिवार के मुखिया गुलाब सिंह ने बताया कि भारी बारिश के चलते उनका मकान गिर गया है, लेकिन जिस समय घर की दीवारें ढही उस समय कोई नहीं था. उन्होंने कहा कि भगवान का आशीर्वाद था कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ. वहीं, उन्होंने प्रशासन से उचित मुआवजा देने की मांग की है.

पंचायत प्रधान सुमन देवी बताया कि बरसात की वजह से हवाणी में मकान गिर गया है और बारिश के कारण पटवारी मौके का जायजा लेने के लिए घटनास्थल पर नहीं पहुंच पाए. उन्होंने कहा कि नुकसान का जायजा लेने के बाद ही नुकसान का आंकलन किया जाएगा.

गौर रहे कि हिमाचल प्रदेश में मॉनसून सीजन ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है, जिसके चलते प्रदेश में पिछले दो दिनों से हो रही बारिश के कारण करोड़ों रुपये का नुकसान हो चुका है, साथ ही बारिश की वजह से लैंडस्लाइड की घटनाएं भी सामने आ रही हैं और कई रिहायशी मकान भी ढह गए हैं.

ये भी पढ़ें:PDS व सर्तकता समिति की बैठक आयोजित, महामारी में फंसे 3,045 प्रवासी को दिया गया राशन

ABOUT THE AUTHOR

...view details