करसोगःउपमंडल करसोग की परलोग पंचायत के तहत परलोग गांव में सिलेंडर फटने से एक कमरे का कच्चा मकान जलकर राख हो गया. ऐसे में चार सदस्यों का एक गरीब परिवार कड़ाके की ठंड में खुले आसमान के नीचे रातें कटने के लिए मजबूर हो गया है.
प्रशासन ने 10 हजार की फौरी राहत जारी कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के मुताबिक वीरवार को भूतेश्वर पुत्र धर्म दास के मकान में गैस सिलेंडर आग लगने से फट गया. जिस कारण उसका एक कमरे का मकान पूरी तरह से जल गया. जीवन यापन करने के लिए कमरे के अंदर रखा गया जरूरी सामान भी आग की तेज लपटों की भेंट चढ़ गया. घटना के वक्त घर पर भूतेश्वर की दो बेटियां ही थी. जो घर के बाहर बैठी थी.
उसकी पत्नी खेत में काम करने गई थी. सिलेंडर के धमाके की आवाज सुनकर दोनों बेटियों पूरी तरह डर गई और उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया. इस पर खेत में काम करने गई भूतेश्वर की पत्नी भी भागती घटना स्थल पर पहुंची. इतने में गांव के लोग भी सहायता के लिए मौके पर पहुंचे, लेकिन लोगों के काफी प्रयासों के बाद भी मकान को आग की लपटों से बचाया नहीं जा सका.
घर का एक कमरा जकलर राख