हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

Honey Trap of Mandi Police: फेक आईडी बनाकर महिलाओं को अश्लील मैसेज भेजने वाला युवक गिरफ्तार

By

Published : Dec 16, 2021, 2:16 PM IST

Updated : Dec 16, 2021, 4:16 PM IST

सोशल मीडिया का दुरूपयोग कर महिलाओं को अश्लील मैसेज भेजने वाला अमृतसर निवासी राजवीर सिंह आखिरकार मंडी पुलिस द्वारा बिछाए हनी ट्रैप (Honey Trap of Mandi police) में इस तरह उलझा कि वह खुद ही जाल में फंस गया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करके (hp police action on obscence massages) उसे सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है.

honey trap of mandi police
अश्लील मैसेज भेजने वाला युवक गिरफ्तार

मंडी: सोशल मीडिया पर फेक आईडी बनाकर महिलाओं और लड़कियों को अश्लील मैसेज भेजने वाले एक युवक को पुलिस ने हनी ट्रैप बनाकर (Honey Trap of Mandi police) धर दबोचा है. सदर थाना और मंडी जिला पुलिस की आईटी सेल (hp police action on obscence massages) के प्रभारी इंस्पेक्टर पुरूषोतम धीमान ने शातिर को पकड़ने के लिए ऐसा जाल बिछाया कि शातिर गिरफ्तार होने के लिए अमृतसर से मंडी आ पहुंचा. पकड़े गए युवक की पहचाल 21 वर्षीय राजवीर सिंह के रूप में हुई है. यह युवक तरन तारन अमृतसर का रहने वाला है.



बता दें कि मंडी की एक महिला को जब इस युवक ने अश्लील मैसेज भेजे तो (action against cyber crime in himachal) उस महिला ने सदर थाना में आकर शिकायत दर्ज करवाई. यह शिकायत बीते महीने आईटी एक्ट के तहत दर्ज हुई थी और जांच का जिम्मा इंस्पेक्टर पुरूषोतम धीमान को दिया गया था. पुरूषोतम धीमान ने इस युवक को पकड़ने के लिए शिकायतकर्ता महिला को ही अपना हथियार बनाया. महिला के माध्यम से युवक को मंडी आने का प्रलोभन दिया गया. युवक भी महिला से मिलने के लिए आतुर हो उठा और अमृतसर से मंडी आ पहुंचा.

वीडियो.

जैसे ही यह युवक मंडी पहुंचा तो पुलिस की टीम इसके स्वागत के लिए पहले से तैनात खड़ी थी. बीती रात को इस युवक को पुलिस ने गिरफ्तार करके सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है. सहायक पुलिस अधीक्षक मंडी विवेक चैहल (ASP Mandi Vivek chahal) ने मामले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि युवक पर पुलिस की काफी लंबे समय से नजर थी और मंडी पहुंचते ही इसे गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि युवक को कोर्ट में पेश कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढे़ं : शिमला में बैंक कर्मचारियों की हड़ताल, सरकार को दिया ये अल्टीमेटम

Last Updated : Dec 16, 2021, 4:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details