हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

बुरा न मानो होली है: मंडी में धूमधाम से मनाया गया होली उत्सव, डीजे की धुन पर जमकर लगे ठुमके - धूमधाम से मनाया गया होली उत्सव

मंडी में होली का पर्व एक दिन पूर्व मनाया जाता है. ऐसे में वीरवार को मंडी में धूमधाम से होली मनाई गई. मंडी में सुबह लोगों ने अपने घर से होली (Holi festival celebrated in Mandi) मनाने की शुरुआत की जिसके बाद लोगों ने मंडी शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच पर आयोजित डीजे पार्टी का भी आनंद लिया.

Holi festival celebrated in Mandi
मंडी में धूमधाम से मनाया गया होली उत्सव

By

Published : Mar 17, 2022, 5:03 PM IST

मंडी:कोरोना के कारण दो वर्षों के बाद इस वर्ष छोटी काशी मंडी में रंगो का पर्व होली त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. मंडी में होली का उत्सव एक दिन पहले मनाया जाता है. इस उपलक्ष्य पर (Holi festival celebrated in Mandi) वीरवार को मंडी शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें युवक युवितियों ने डीजे की धुनों पर थिरकर खुब गुलाल उड़ाया. इसके साथ ही मंडी शहर में विभिन्न स्थानों पर छोटी-छोटी टोलियों में लोगों ने निकलकर अपनों के साथ होली खेल कर इस पर्व की खुशियां मनाई.

लोगों ने कोरोना के कारण दो वर्षों बाद हुए बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम का खूब लुत्फ उठाया. इस मौके पर स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहरी राज्यों से आए पर्यटकों ने भी मंडी की होली का आनंद लिया. मंडी में सुबह लोगों ने अपने घर से होली मनाने की शुरुआत की जिसके बाद लोगों ने मंडी शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच पर (Holi festival celebrated in Mandi) आयोजित डीजे पार्टी का भी आनंद लिया.

बता दें कि मंडी में होली का पर्व एक दिन पूर्व मनाया जाता है. जिसमें शहर में राज माधव राय की पालकी एक शोभा यात्रा के रूप में निकाली जाती है. इस दौरान लोग अपने राजा के साथ भी होली खेलने का आनंद लेते हैं. मंडी में दो वर्षों के बाद होली के मौके पर हुए इस कार्यक्रम का बच्चों, युवक, युवतियों, पुरुषों व महिलाओं के साथ सभी ने भरपूर आनंद लिया.

ये भी पढे़ं :होली के रंगों से सजे शिमला के बाजार, लोग कर रहे खरीदारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details