मंडी:कोरोना के कारण दो वर्षों के बाद इस वर्ष छोटी काशी मंडी में रंगो का पर्व होली त्योहार बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. मंडी में होली का उत्सव एक दिन पहले मनाया जाता है. इस उपलक्ष्य पर (Holi festival celebrated in Mandi) वीरवार को मंडी शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें युवक युवितियों ने डीजे की धुनों पर थिरकर खुब गुलाल उड़ाया. इसके साथ ही मंडी शहर में विभिन्न स्थानों पर छोटी-छोटी टोलियों में लोगों ने निकलकर अपनों के साथ होली खेल कर इस पर्व की खुशियां मनाई.
लोगों ने कोरोना के कारण दो वर्षों बाद हुए बड़े सार्वजनिक कार्यक्रम का खूब लुत्फ उठाया. इस मौके पर स्थानीय लोगों के साथ-साथ बाहरी राज्यों से आए पर्यटकों ने भी मंडी की होली का आनंद लिया. मंडी में सुबह लोगों ने अपने घर से होली मनाने की शुरुआत की जिसके बाद लोगों ने मंडी शहर के ऐतिहासिक सेरी मंच पर (Holi festival celebrated in Mandi) आयोजित डीजे पार्टी का भी आनंद लिया.