मंडी: मंडी जिला में पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए तीसरे दिन भी भारी संख्या में युवतियां पड्डल मैदान पहुंची. युवतियों में खाकी पहनने का क्रेज इस कद्र चढ़ा है कि सुबह पांच बजे से ही पड्डल मैदान पहुंचना शुरू हो गईं, जबकि भर्ती के लिए समय सुबह छह बजे से था. युवतियों के पहुंचते ही भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई. दस्तावेज जांच व लंबाई जांच के बाद अन्य ग्राउंड टेस्ट हुआ.
शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए 1500 महिला अभ्यर्थियों को बुलाया गया था. जिनमें से 1190 अभ्यर्थियों ने शारीरिक दक्षता परीक्षा में भाग लिया, परीक्षा में 586 अभ्यर्थी उत्तीर्ण हुए और 604 अनुतीर्ण हुए.
ये भी पढ़ें: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कुल्लू हादसे पर जताया शोक