हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

दुनिया का सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाला राज्य बनेगा हिमाचल, सरकार कर रही ये प्रयास - हिमाचल

राजकीय वल्लभ महाविद्यालय मंडी में पश्चिमी हिमालय के सामाजिक आर्थिक विकास के लिए प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन पर बहु-विषयक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन हुआ. वन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए हिमाचल को विश्व का सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाला राज्य बनाने की बात कही.

image

By

Published : Aug 10, 2019, 5:31 PM IST

Updated : Aug 10, 2019, 5:54 PM IST

मंडी: भविष्य में हिमाचल को विश्व का सबसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाला राज्य बनाया जाएगा. इस दिशा में प्रदेश सरकार ने कार्य करना शुरू कर दिया है. ये बात वन एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने बहु-विषयक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ करते हुए कही.


सम्मेलन पश्चिमी हिमालय के सामाजिक आर्थिक विकास के लिए प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन पर था. जिसमें देश-विदेश से आए 300 से अधिक प्रतिनिधि भाग ले रहे हैं. जिनमें जर्मनी, चाइना, बांग्लादेश, नेपाल, दुबई, सउदी अरब और कतर दोहा सहित देश के विभिन्न संस्थानों से आए विशेषज्ञ अपनी बात रखेंगे. तीन दिनों तक चलने वाले सम्मेलन का आयोजन राजकीय वल्लभ महाविद्यालय मंडी में किया जा रहा है.

वीडियो.


सम्मेलन को संबोधित करते हुए गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि प्रदेश का 66.52 प्रतिशत क्षेत्र वन भूमि है जिसमें से 27.12 प्रतिशत भूमि पर पौधारोपण किया जाता है. पौधारोपण के क्षेत्र को 10 प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है. वन मंत्री का कहना है कि लक्ष्य 27 से बढ़कर 37 प्रतिशत हो जाएगा तो हिमाचल दुनिया को सर्वाधिक ऑक्सीजन देने वाला राज्य बन जाएगा.

ये भी पढ़े- शिक्षकों के लिए सुनहरा मौका, केवल साक्षात्कार को आधार पर भरे जाएंगे विश्वविद्यालय के रिक्त पद


गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि हिमाचल प्रदेश में 22 प्रतिशत पहाड़ ऐसे हैं जहां 12 महीने बर्फ रहती है. यहां से बहने वाली पांच प्रमुख नदियां और अन्य प्राकृतिक संसाधन मौजूद हैं जो प्रकृति के दिए हुए नायाब तोहफे हैं. उन्होंने आए हुए सभी प्रतिनिधियों से इफेक्टिव इम्पलीमेंटेशन की तरफ आगे बढ़ने का आह्वान किया.
इस मौके पर गोविंद सिंह ठाकुर ने वन्य सब्जियों को लेकर बनाई गई वेबसाइट का शुभारंभ भी किया और सम्मेलन की स्मारिका का विमोचन भी किया.

ये भी पढ़े- कुल्लू में पौधारोपण अभियान शुरू, चीफ जस्टिस वी. सुब्रमण्यन ने पौधा लगाकर किया शुभारंभ

Last Updated : Aug 10, 2019, 5:54 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details