हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल के प्रनील ने विज्ञान ओलंपियाड की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में चौथा स्थान किया हासिल - भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान ओलंपियाड ऑनलाइन

धर्मपुर के छात्र प्रनील शर्मा ने एडू मित्रा इंटैक्चुअल संस्था केरला द्वारा भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान ओलंपियाड के लिए खगोल विज्ञान, अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी विषय पर आयोजित हुई ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में चौथा स्थान हासिल कर हिमाचल का नाम रोशन किया है.

himachal student Pranil Sharma
himachal student Pranil Sharma

By

Published : Jan 3, 2021, 8:51 PM IST

धर्मपुर/मंडीःजिला मंडी के उपमंडल धर्मपुर में 11वीं के छात्रप्रनील शर्मा ने हाल ही में एडू मित्रा इंटैक्चुअल संस्था केरला द्वारा भारतीय अंतरिक्ष विज्ञान ओलंपियाड के लिए खगोल विज्ञान, अंतरिक्ष विज्ञान और प्रौद्योगिकी विषय पर आयोजित हुई ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में चौथा स्थान हासिल कर हिमाचल का नाम रोशन किया है.

22 जिलों के करीब तीन सौ छात्रों ने लिया भाग

बता दें कि यह प्रतियोगिता पांचवीं से बाहरवीं कक्षा के छात्रों के लिए आयोजित की जाती है. इस बार इस प्रतियोगिता का आयोजन ऑनलाइन ही किया गया. इस प्रतियोगिता में सुपर सीनियर कैटेगरी में 22 जिलों के करीब तीन सौ छात्रों ने भाग लिया, जिसमें प्रनील शर्मा ने चौथा स्थान प्राप्त किया. यह एक ऐसा मंच है जो अंतरिक्ष विज्ञान अन्वेषणों के ज्ञान में उत्कृष्ट छात्रों को उच्च शिक्षा में प्रोत्साहन देता है.

प्रनील बनना चाहता है एस्ट्रोनॉट

प्रनील शर्मा ने दसवीं तक की शिक्षा माउंट कार्मेल स्कूल पालमपुर से हासिल की है जबकि ग्यारहवीं की पढ़ाई प्रिय दर्शनी वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय राजपुर से कर रहे हैं. प्रनील शर्मा का पैतृक गांव बनवार कलां है. प्रनील के पिता डॉ. प्रदीप शर्मा भारतीय गेहूं और जौ अनुसंधान संस्थान में प्रधान वैज्ञानिक हैं जबकि माता डॉ. नीतू शर्मा एचपी केवीके में विषयवाद विशेषज्ञ हैं. प्रनील भविष्य में एस्ट्रोनॉट बनने का सपना है. प्रनील को मेडल व प्रशस्त्री पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा.

ये भी पढें-राजनीति का अखाड़ा बना सोलन जिला परिषद का वॉर्ड नंबर-6, कांग्रेस और बीजेपी में कांटे की टक्कर

ABOUT THE AUTHOR

...view details