सुंदरनगर: हिमाचल पथ परिवहन कर्मचारी महासंघ (Himachal Road Transport Employees Federation) की कार्यकारिणी की उमेश कुमार शर्मा प्रदेश अध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक सुंदरनगर में होटल पोलो रिजेंसी में आयोजित की गई, जिसमें इंटक के प्रदेश अध्यक्ष बाबा हरदीप सिंह और पूर्व सी.पी.एस. एवं प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ प्रवक्ता सोहन लाल ठाकुर ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की. इंटक के प्रदेश अध्यक्ष बाबा हरदीप सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि वर्तमान सरकार कर्मचारी वर्ग से भेदभाव कर रही है.
बाबा हरदीप सिंह ने कहा कि निगम के अधिकारी सरकार को गुमराह कर रहे हैं. प्रबंधन द्वारा कर्मचारी वर्ग की मांग को पूरा नहीं कर रहा है. कर्मचारियों की अधिकारों से वंचित किया जा रहा है. इंटक के कर्मिंयों का वर्तमान सरकार उत्पीड़न कर रही है. जिस तरीके से कर्मचारियों और पीस मील वर्कर के उत्पीड़न डीए और पुराने भत्ते आदि दबाए जा रहे हैं, इसके विरोध में रणनीति तय की जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार इंटक के कर्मचारियों को प्रताडित कर तबादले कर रही है.
उन्होंने कहा कि इस प्रताड़ना को लेकर इंटक हर संभव लड़ाई वर्तमान सरकार के खिलाफ लड़ने की तैयारी की की जा रही है. उन्होंने कहा कि 816 लोगों को अधिकारों को एक ही आदेश से समाप्त किया है, जिसके आगामी 26 सितम्बर को बिलासपुर में ऑल हिमाचल संयुक्त बैठक का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि सरकार के दौर में बीएमएस के लोग भी अपनी ही सरकार के विरोध कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:शिक्षा विभाग ने जारी की SOP, कोविड प्रोटोकॉल पालन नहीं करने पर होगी कार्रवाई
इस दौरान पूर्व सी.पी.एस. एवं प्रदेश कांग्रेस वरिष्ठ प्रवक्ता सोहन लाल ठाकुर ने सरकार पर कर्मचारी विरोध कार्रवाई करेन का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि सरकार निगम के कर्मियों के अधिकारों की अनदेखी कर रही है. कोरोना के दौर में सड़कों पर जान जोखिम डाल कर सेवा करने पर भी सरकार इन कर्मियों को कोरोना योद्धा तक घोषित नहीं कर पाई है. इस मौके पर इंटक के हरदयाल सिंह कार्यकारी प्रधान, वरिष्ठ उपप्रधान रविंदर व गौरी लाल भारती, महासचिव देशराज शर्मा व मोहम्मद नासिर समेत कई पदाधिकारी मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें:पीयूष गोयल बोले- CM जयराम से है तीन दशक का रिश्ता, सुबाथू में रहती थीं मेरी दादी