करसोग: हिमाचल पथ परिवहन निगम की बसों में लोगों का सफर आरामदायक और सुरक्षित होगा. करसोग डिपो को दो नई बसें मिल गई हैं. हालाकि क्षेत्रीय प्रबंधक की तरफ से और नई बसों की डिमांड की गई है, लेकिन अभी डिपो को दो बसों की (Karsog depot got two new HRTC buses) पहली खेप पहुंची है. उम्मीद है की बाकी की बसें भी जल्द मिल जाएंगी. फिलहाल दोनों नई बसों को जल्द से जल्द सड़क के लिए पंजीकरण का भी प्रोसेस शुरू कर दिया है.
इन बसों को पहले लंबे रूटों पर चलाया जाएगा. नई बसों के मिलने के बाद डिपो में बसों की संख्या 56 हो गई हैं. उपमंडल में लगातार फैल रहे सड़कों के जाल की वजह से नए रूटों पर बसें चलाने की भी डिमांड बढ़ रही है. करसोग में अभी 71 रूटों पर लोगों को एचआरटीसी की बस सुविधा मिल रही है. ऐसे में आने वाले दिनों में अगर और बसें मिलती हैं तो अन्य पेंडिंग चल रहे रूटों पर भी जनता को बस की सुविधा मिल सकती है.