हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश संयुक्त व्यापार संगठन ने इस व्यापार मंडल के अध्यक्ष पर लगाए 85 लाख एकत्रित करने के आरोप - Demand of Himachal Traders Commission

ऊना जिले से संबंध रखने वाले बिना पंजीकरण के चलाए जा रहे व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने व्यापारियों से 85 लाख रुपये की राशि एकत्रित की है. यह आरोप प्रदेश संयुक्त व्यापार संगठन के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश ठाकुर ने लगाया है. उन्होंने कहा (Himachal Pradesh sanyukt vyapar sangathan) यदि प्रदेश के व्यापारी इस मामले को लेकर उनके पास आते हैं तो प्रदेश का एकमात्र पंजीकृत संयुक्त व्यापार संगठन मामले में आगामी कार्रवाई करेगा.

Himachal Pradesh sanyukt vyapar sangathan
हिमाचल प्रदेश संयुक्त व्यापार संगठन

By

Published : Feb 3, 2022, 7:41 PM IST

मंडी:हिमाचल प्रदेश संयुक्त व्यापार संगठन के (Himachal Pradesh sanyukt vyapar sangathan) प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश ठाकुर ने आरोप लगाया है कि प्रदेश में ऊना जिले से संबंध रखने वाले बिना पंजीकरण के चलाए जा रहे व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने व्यापारियों से 85 लाख रुपये की राशि एकत्रित की है. यह राशि व्यापारियों की समस्याओं के संदर्भ में न्यायालय में केस दायर करने की एवज में ली गई है.

हैरानी की बात है कि बिना पंजीकरण के चलाए जा रहे इस व्यापार मंडल के तथाकथित अध्यक्ष ने व्यापारियों को इसका ब्यौरा तक नहीं दिया है. अकेले सुंदरनगर से ही 3 लाख की राशि एकत्रित की गई है. उन्होंने कहा यदि प्रदेश के व्यापारी इस मामले को लेकर उनके पास आते हैं तो प्रदेश का एकमात्र पंजीकृत संयुक्त व्यापार संगठन मामले में आगामी कार्रवाई करेगा.

हिमाचल प्रदेश संयुक्त व्यापार संगठन.

सुंदरनगर में संगठन की बैठक के बाद आयोजित पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रदेश सरकार से व्यापारियों की समस्याओं के लिए प्रदेश में व्यापारी आयोग का गठन करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि (Demand of Himachal Traders Commission) अभी तक केवल मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश में ही व्यापारी आयोग का गठन हुआ है.

उन्होंने कहा कि व्यापारियों की समस्याओं के निदान और उन्हें एकमंच पर लाने के लिए प्रदेश के सभी जिलों में चलाए जा रहे छोटे व्यापार मंडलों का संगठन में विलय करवाया जा रहा है. अभी तक शिमला के साथ मंडी, सोलन, ऊना, सिरमौर, कुल्लू, हमीरपुर और कांगड़ा व्यापार मंडलों का विलय कर वहां पर संंगठन की कार्यकारिणी का गठन कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें:शिमला नगर निगम के वार्डों का होगा डिलिमिटेशन, डीसी ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश

ABOUT THE AUTHOR

...view details