हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन की सरकार से मांग, बिना विसंगति के दिया जाए नया पे स्केल - HRTC Conductor Union held a meeting in Mandi

हिमाचल प्रदेश एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन की बैठक मंडी में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन हिमाचल प्रदेश के प्रांतीय प्रधान कृष्ण चंद ने की. इस दौरान कृष्ण चंद ने सरकार से मांग की है कि हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (Himachal Pradesh Road Transport Corporation) में कार्यरत सभी कर्मचारियों को प्रदेश सरकार बिना किसी वेतन विसंगति के नया पे स्केल लागू करने का ऐलान करे.

HRTC Conductor Union held a meeting in Mandi
हिमाचल प्रदेश एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन की मंडी में बैठक

By

Published : Apr 27, 2022, 5:53 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (Himachal Pradesh Road Transport Corporation) में कार्यरत सभी कर्मचारियों को प्रदेश सरकार बिना किसी वेतन विसंगति के नया पे स्केल लागू करने का ऐलान करे. ताकि अन्य विभागों की भांति परिवहन विभाग में तैनात चालक, परिचालक व अन्य को इसका लाभ मिल सके. यह मांग स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन हिमाचल प्रदेश ने उठाई है.

बुधवार को मंडी में इस बारे में एक बैठक का आयोजन (HRTC Conductor Union held a meeting in Mandi) किया गया, जिसकी अध्यक्षता स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन हिमाचल प्रदेश के प्रांतीय प्रधान कृष्ण चंद ने की. बैठक में प्रदेश भर से पदाधिकारियों व मंडी मंडल के कंडक्टरों ने भाग लिया. बैठक के बाद सरकार को यूनियन ने अपनी मांगों से संबंधित एक मांग पत्र भी भेजा.

हिमाचल प्रदेश एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन की मंडी में बैठक.

बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए यूनियन के प्रांतीय प्रधान कृष्ण चंद ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हाल ही में प्रदेश के कर्मचारियों को नया वेतन मान लागू करने की घोषणा की, लेकिन परिवहन निगम के कर्मचारियों को अभी तक इस लाभ से वंचित रखा गया है. उन्होंने सरकार से मांग उठाई है कि हिमाचल पथ परिवहन निगम के सभी कर्मचारियों को सरकार बिना किसी वेतन विसंगति के नया पे स्केल दे.

हिमाचल प्रदेश एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन की मंडी में बैठक

इसके साथ ही यूनियन ने पेंशन धारकों को समय पर पेंशन देने, सभी प्रकार के देय भत्तों का जल्द भुगतान करने की मांग भी उठाई है. कृष्ण चंद ने कहा कि अभी भी परिचालकों के कई महीनों का रात्रि भत्ता प्रबंधन व सरकार पर देय है, जिसका भुगतान भी नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि अभी तक निगम के कर्मचारियों में नया पे स्केल न मिलने से काफी रोष है.

वहीं, उन्होंने बताया कि आने वाले समय में मंडी में एनजीओ का एक बड़ा सम्मेलन किया जाएगा, जिसमें सीएम भी शिरकत कर सकते हैं. इस कार्यक्रम में निगम कर्मियों को उनके लिए नए वेतन मान की घोषणा की उम्मीद है. बैठक में प्रांतीय महासचिव यशवंत ठाकुर, सह सचिव संजय कुमार सहित परिचालक भी मौजूद रहे.

ये भी पढ़ें:हिमाचल कैबिनेट के बड़े फैसले: एचआरटीसी को 110 करोड़ रुपये लोन की गारंटी

ABOUT THE AUTHOR

...view details