मंडी: हिमाचल प्रदेश पथ परिवहन निगम (Himachal Pradesh Road Transport Corporation) में कार्यरत सभी कर्मचारियों को प्रदेश सरकार बिना किसी वेतन विसंगति के नया पे स्केल लागू करने का ऐलान करे. ताकि अन्य विभागों की भांति परिवहन विभाग में तैनात चालक, परिचालक व अन्य को इसका लाभ मिल सके. यह मांग स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन हिमाचल प्रदेश ने उठाई है.
बुधवार को मंडी में इस बारे में एक बैठक का आयोजन (HRTC Conductor Union held a meeting in Mandi) किया गया, जिसकी अध्यक्षता स्टेट एचआरटीसी कंडक्टर यूनियन हिमाचल प्रदेश के प्रांतीय प्रधान कृष्ण चंद ने की. बैठक में प्रदेश भर से पदाधिकारियों व मंडी मंडल के कंडक्टरों ने भाग लिया. बैठक के बाद सरकार को यूनियन ने अपनी मांगों से संबंधित एक मांग पत्र भी भेजा.
बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए यूनियन के प्रांतीय प्रधान कृष्ण चंद ने बताया कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने हाल ही में प्रदेश के कर्मचारियों को नया वेतन मान लागू करने की घोषणा की, लेकिन परिवहन निगम के कर्मचारियों को अभी तक इस लाभ से वंचित रखा गया है. उन्होंने सरकार से मांग उठाई है कि हिमाचल पथ परिवहन निगम के सभी कर्मचारियों को सरकार बिना किसी वेतन विसंगति के नया पे स्केल दे.