हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल प्रदेश कॉर्पोरेट सेक्टर रिटायरीज ने प्रदेश सरकार से की ये मांग, 31 मार्च तक का दिया अल्टीमेटम - हिमाचल प्रदेश कॉर्पोरेट सेक्टर रिटायरीज

मंडी में हिमाचल प्रदेश कॉर्पोरेट सेक्टर रिटायरीज को-ऑर्डिनेशन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर देवी लाल की अध्यक्षता में एक प्रेस वार्ता का आयोजन किया (Corporate Sector Retirees PC in Mandi) गया. इस दौरान प्रदेश के हजारों सेवानिवृत्त और सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों कर्मचारियों ने हिमाचल में पेंशन न मिलने के खिलाफ प्रदेश सरकार के खिलाफ रोष (Himachal Corporate Sector Retirees problem) जताया. वहीं, रिटायरीज ने अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का भी मन बना लिया है.

Corporate Sector Retirees PC in Mandi
हिमाचल कॉर्पोरेट सेक्टर रिटायरीज प्रेसवार्ता

By

Published : Feb 17, 2022, 5:43 PM IST

मंडी:हिमाचल प्रदेश में कॉर्पोरेट सेक्टर में काम करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों के लिए 1999 से आज तक पेंशन योजना लागू न होने से प्रदेश के हजारों सेवानिवृत व सेवानिवृत्त होने वाले अधिकारियों कर्मचारियों में भारी (Corporate Sector Retirees PC in Mandi) रोष है. पेंशन न मिलने से खफा रिटायरीज ने इसके लिए अब सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने का मन बना लिया है. वीरवार को मंडी में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में हिमाचल प्रदेश कॉर्पोरेट सेक्टर रिटायरीज को-ऑर्डिनेशन कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष ठाकुर देवी लाल ने यह जानकारी दी.

देवी लाल ने बताया कि भाजपा सरकार ने हर बार सत्ता में आने के लिए उनकी मांग को अपने चुनावी घोषणापत्र में तो लिखा लेकिन हर बार सरकार बनने के बाद रिटायरीज को केवल निराशा ही हाथ लगी (Himachal Corporate Sector Retirees problem) है. उन्होंने बताया कि आज दिन तक मात्र करीब 1400 से 1700 को ही केवल पेंशन मिल रही है बाकि को पेंशन नहीं मिल पाई है. देवी लाल ने बताया कि प्रदेश में पेंशनरों का आंकड़ा मात्र लगभग 6,730 है जिन्हें भी सरकार पेंशन देने में आनाकानी कर रही है. उन्होंने प्रदेश सरकार से जल्द ही उन्हें वार्ता कर इस समस्या का समाधान करने की मांग उठाई है.

प्रदेश अध्यक्ष देवी लाल ने बताया कि यदि प्रदेश सरकार ने 31 मार्च से पहले कोई फैसला नहीं लेती तो आने वाले समय में मांगों को लेकर परिवार सहित प्रदेश की राजधानी शिमला में सचिवालय का घेराव किया (Himachal Pradesh Corporate Sector Retirees) जाएगा. वहीं, इससे पूर्व कमेटी की मंडी, कुल्लू व बिलासपुर जिले की कार्यकारिणी का गठन भी किया गया. सभा में 250 के करीब रिटायरीज ने भाग लिया. जिसमें मंडी से केएल वर्मा, कुल्लू से प्रकाश वशिष्ट और बिलासपुर से रणजीत सिंह गुलेरिया को प्रधान चुना गया.

ये भी पढ़ें:यूजी और पीजी के छात्र एग्जामिनेशन फॉर्म नहीं भर पा रहे हैं, SFI ने परीक्षा नियंत्रक को सौंपा ज्ञापन

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details