मंडी: प्रदेश में भाजपा सरकार दिल्ली की आम आदमी पार्टी की सरकार के पद चिन्हों पर चलती हुई नजर आ रही है. मंडी में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के मीडिया और सोशल मीडिया कमेटी के अध्यक्ष आश्रय शर्मा ने (Aashray Sharma Targeted BJP) भाजपा सरकार से प्रश्न करते हुए कहा कि भाजपा द्वारा चुनावों के चलते लोगों को प्रलोभन देने के लिए फ्री बिजली-पानी दिए जा रहे हैं या फिर चुनावों के बाद भी यह योजना जारी रहेगी ?
प्रदेश सरकार को घेरते हुए आश्रय शर्मा ने कहा कि अगर भाजपा (Aashray Sharma Targeted BJP) सच में लोगों को यह लाभ देना चाह रही है तो फिर शहरी क्षेत्र के लोगों को यह लाभ क्यों नहीं दिया जा रहा. वहीं, भाजपा शासित अन्य राज्यों में फ्री बिजली-पानी क्यों नहीं दिए जा रहे हैं. हिमाचल के साथ गुजरात में भी चुनाव हैं लेकिन वहां पर भी हिमाचल का मॉडल क्यों लागू नहीं किया जा रहा है. इससे साफ जाहिर हो रहा है कि चुनावों के बाद लोगों को फ्री वाली योजना से हाथ धोने पड़ेंगे.