हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में 337 ग्राम हेरोइन के साथ अंबाला के 2 लोग गिरफ्तार - प्रदेश के डीजीपी संजय कुंडू

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज

By

Published : Dec 21, 2020, 11:44 AM IST

Updated : Dec 21, 2020, 6:29 PM IST

11:40 December 21

मंडी में अंबाला के 2 लोगों से 337 ग्राम हेरोइन बरामद हुआ है. पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.

मंडी: हिमाचल पुलिस ने मंडी में नशे के काले कारोबार पर बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने मंडी में अंबाला के 2 कार सवार युवकों से 337 ग्राम हेरोइन बरामद की है. पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. प्रदेश के मंडी जिला में पकड़ी गई  हेरोइन की अब तक की सबसे बड़ी खेप मानी जा रही है. 

कार सवार हेरोइन के साथ गिरफ्तार

जानकारी के अनुसार मंडी पुलिस ने फोरलेन नाके के दौरान एक कार को तलाशी के लिए रोका. इस दौरान कार में सवार दोनों युवक घबरा गए, पुलिस ने जब गाड़ी की तलाशी ली तो एक बैग से 337 ग्राम हेरोइन बरामद की गई. एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि पुलिस ने कार सवार दोनों युवकों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि पकड़े गए दोनों युवक हरियाणा के अंबाला के रहने वाले हैं.  

नशे के खिलाफ पुलिस ने की कार्रवाई

बता दें कि सर्दियों का मौसम शुरू होते ही पूरे प्रदेश में नशा तस्करी के मामले बढ़ गए हैं. पिछले दिनों सुंदरनगर थाना की टीम ने कुल्लू जिला के सैंज निवासी से 510 ग्राम चरस, थाना बल्ह की टीम ने एक कार चालक से 4 किलो 40 ग्राम चरस, मंडी सदर की टीम ने कार चालक से 63 किलोग्राम पोस्ता दाना, डोडा व दो अलग-अलग मामलों में बल्ह और सदर थाना की टीम में 3 किलो के करीब चरस पकड़ने में बड़ी कामयाबी हासिल की थी.  

Last Updated : Dec 21, 2020, 6:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details