मंडी: हिमाचल पेंशनर्स फेडरेशन ने सरकार व विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली पर आरोप लगाया है कि स्मार्ट मीटर लगाने की योजना से उपभोक्ताओं को लूटा जा रहा है. हिमाचल पेंशनर फेडरेशन सुंदरनगर के अध्यक्ष निरंजन सिंह वर्मा ने प्रदेश में बिजली के स्मार्ट मीटर लगाने की योजना को उपभोक्ताओं से लूट करार दिया है.
उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के विद्युत विभाग में चोरी की रोकथाम की आड़ लेकर स्मार्ट मीटर लगाने की योजना की हिमाचल राज्य में कोई आवश्यकता नहीं है. प्रदेश में बिजली की कोई चोरी नहीं होती उपभोक्ता सामान्य रूप से 300-400 यूनिट बिजली से अधिक खर्च भी नहीं करते है.