मंडीः द्रंग विधानसभा क्षेत्र की राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल में रविवार को जनमंच का आयोजन हुआ. जनमंच की अध्यक्षता ग्रामीण विकास पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने की. इस मौके पर 140 शिकायतें और मांगों से जुड़े मामले सामने आए, जिनमें से अधिकतर का निपटारा मौके पर ही कर दिया गया और बाकि मांगों का जल्द हल करने के लिए संबंधित विभागों को निर्देश दिए गए.
ग्रामीण विकास पंचायतीराज मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कि कहा कि कोरोना महामारी के चलते लगभग आठ महीने के लम्बे अन्तराल के बाद जनमंच कार्यक्रम शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि जब तक कोरोना की दवाई नहीं आ जाती है, तब तक कोरोना के दिशा-निर्देशों के अनुसार ही जनमंच का आयोजन किया जाएगा, ताकि विकास की गति को तीव्र किया जा सके.
वीरेंद्र कंवर ने कहा कि प्रदेश में सरकार का गठन के साथ ही मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में 30 जन-कल्याणकारी योजनाएं शुरू की गई हैं, जिनमें सबसे लोकप्रिय जनमंच कार्यक्रम है. जनमंच में जन समस्याओं का मौके पर त्वरित प्रभाव से समाधान किया जाता है और सरकार की योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करना और लोगों को अपनी समस्याओं को सरकार के समक्ष सहजता से प्रस्तुत करना है.