मंडी:हिमाचल जल रक्षक महासंघ (Himachal Jal Rakshak Mahasangh) के कर्मचारी मांगे पूरी ना होने पर अब प्रदेश सरकार के खिलाफ लामबंद हो गए हैं. शनिवार को जल रक्षक महासंघ ने अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय मंडी के बाहर धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की. मांगे पूरी ना होने पर जल रक्षक महासंघ ने आगामी 10 अगस्त को विधानसभा का घेराव करने का ऐलान कर दिया है.
जल रक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ज्वालु राम ने कहा कि अपनी मांगों को (Jal Rakshak Mahasangh Protest In Mandi) लेकर पहले भी प्रदेश सरकार और जल शक्ति मंत्री को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवा चुके हैं. लेकिन प्रदेश सरकार ने उनकी मांगों को अभी तक पूरा नहीं किया है. उन्होंने प्रदेश सरकार और जल शक्ति मंत्री से मांग करते हुए कहा कि जो वेतन जल रक्षक को आज के समय दिया जा रहा है उससे इस महंगाई के दौर में अपने परिवार का पालन पोषण करना बहुत मुश्किल हो रहा है.