हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में हिमाचल जल रक्षक महासंघ का धरना प्रदर्शन, सरकार को दी ये चेतावनी - himachal pradesh news

मंडी में हिमाचल जल रक्षक महासंघ ने (Himachal Jal Rakshak Mahasangh) अपनी मांगों को लेकर डीसी कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया. इस दौरान महासंघ के कर्मचारियों ने सरकार से मांग की है कि उनकी समस्याओं का हल निकाला जाए और उनकी मांगों को जल्द पूरा किया जाए. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गई तो 10 अगस्त को विधानसभा का घेराव किया जाएगा.

Jal Rakshak Mahasangh Protest In Mandi
मंडी में हिमाचल जल रक्षक महासंघ का धरना प्रदर्शन

By

Published : Aug 6, 2022, 6:10 PM IST

मंडी:हिमाचल जल रक्षक महासंघ (Himachal Jal Rakshak Mahasangh) के कर्मचारी मांगे पूरी ना होने पर अब प्रदेश सरकार के खिलाफ लामबंद हो गए हैं. शनिवार को जल रक्षक महासंघ ने अपनी मांगों को लेकर उपायुक्त कार्यालय मंडी के बाहर धरना प्रदर्शन कर जमकर नारेबाजी की. मांगे पूरी ना होने पर जल रक्षक महासंघ ने आगामी 10 अगस्त को विधानसभा का घेराव करने का ऐलान कर दिया है.

जल रक्षक महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष ज्वालु राम ने कहा कि अपनी मांगों को (Jal Rakshak Mahasangh Protest In Mandi) लेकर पहले भी प्रदेश सरकार और जल शक्ति मंत्री को ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवा चुके हैं. लेकिन प्रदेश सरकार ने उनकी मांगों को अभी तक पूरा नहीं किया है. उन्होंने प्रदेश सरकार और जल शक्ति मंत्री से मांग करते हुए कहा कि जो वेतन जल रक्षक को आज के समय दिया जा रहा है उससे इस महंगाई के दौर में अपने परिवार का पालन पोषण करना बहुत मुश्किल हो रहा है.

उन्होंने कहा कि जल रक्षकों को (Jal Rakshak Mahasangh Protest In Mandi) उनकी सेवाओं के अनुसार वेतन दिया जाए और 8 साल की अवधि के बाद अनुबंध पर लेने के साथ जल शक्ति विभाग के अधीन किया जाए. उन्होंने कहा कि जल रक्षकों ने कोरोना काल में भी बिना अवकाश किए विभाग के साथ कंधे से कंधा मिलाकर अपनी सेवाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार से जल रक्षक संघ आग्रह करता है कि उनकी मांगों पर गौर किया जाए और तुरंत उसका समाधान किया जाए. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि उनकी मांगों को अगर नहीं माना जाता है तो जल रक्षक संघ 10 अगस्त को विधानसभा का घेराव करेगा और उग्र आंदोलन करने से भी गुरेज नहीं किया जाएगा.

ये भी पढ़ें:Apple Growers Protest Case: टैक्सी यूनियन ने कराई FIR, कहा-रास्ता हुआ बाधित

ABOUT THE AUTHOR

...view details