हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

राजीव सैजल का मंडी दौरा, कहा: नाचन के विभिन्न विभागों में स्टाफ की कमी जल्द होगी दूर, बनेंगे रेजिडेंस - नाचन के विभिन्न विभागों में स्टाफ की कमी

नाचन विधानसभा क्षेत्र के एक दिवसीय दौरे पर रहे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने नाचन को कई सौगातें दी. मंत्री ने इस अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेरी व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाच्छ का शुभारंभ (Rajiv Saizal inaugurated Primary Health Center Seri) किया.

Rajiv Saizal inaugurated Primary Health Center Seri
राजीव सैजल का मंडी दौरा

By

Published : Jun 18, 2022, 12:05 PM IST

मंडी:स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण व आयुष मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने शुक्रवार को नाचन विधानसभा क्षेत्र का दौरा (Rajiv Saizal visit to Nachan assembly constituency) किया. अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान जहां स्वास्थ्य मंत्री ने नाचन को कई सौगातें दी. वहीं स्वास्थ्य सुविधाओं को भी जांचा. स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेरी व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाच्छ का शुभारंभ (Rajiv Saizal inaugurated Primary Health Center Seri) किया. इस अवसर पर नाचन विधायक विनोद कुमार भी विशेष रूप से मौजूद रहे.

स्वास्थ्य मंत्री ने इस मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए उपस्थित जनसमूह को केंद्र व प्रदेश सरकार की योजनाओं से अवगत कराया. उन्होंने इस मौके पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सेरी के निर्माण के लिए उपयुक्त धनराशि देने के साथ मौवीसेरी व साथ लगते गांव के लिए पेयजल योजना के लिए 1.50 करोड़ रुपए, दलिकर जनयानी पेयजल योजना की रिमॉडलिंग के लिए 70 लाख रुपए, देव भवरु पेयजल योजना के लिए 50 लाख रुपए, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सेरी में विज्ञान प्रयोगशाला. परीक्षा हाल के लिए 25 लाख रुपए, पंचायत भवन सेरी हाल के लिए 10 लाख रुपए, प्रगति महिला मंडल सेरी के लिए 50 हजार रुपए देने की घोषणा की.

डॉ. राजीव सैजल ने ग्राम पंचायत भवन धीस्ति के अधूरे कार्य को पूरा करने के लिए 10 लाख रूपये देने की भी घोषणा की. उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद जाछ के भवन निर्माण के लिए आवश्यक धन उपलब्ध करवाने और स्वास्थ्य केंद्र में एंबुलेंस, एक्स रे, लैब टेस्ट, चिकित्सकों के लिए आवास सुविधा उपलब्ध करवाने का आश्वासन दिया. साथ ही उन्होंने उमेश कुमार पैरा ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और भावना ठाकुर कबड्डी स्वर्ण पदक विजेता खिलाड़ियों को 51-51 सौ रुपए अपनी ऐच्छिक निधि से देने की घोषणा की.

इस मौके पर मीडिया से अनौपचारिक बातचीत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री डॉ. राजीव सैजल ने कहा कि नाचन में विभागीय खामियां जो उनके ध्यान में लाई गई है उन्हें जल्द दूर करने का प्रयास किया जाएगा. नाचन में जिन विभागों में स्टाफ की कमी है उसे प्रदेश सरकार की और से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जाएगा. नाचन में विभागीय कर्मचारियों के लिए रेसिडेंस का भी निर्माण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि पहले की अपेक्षा नाचन विकास के रास्ते पर तेजी से आगे बढ़ रहा है. इसका सारा श्रेय यहां के स्थानीय विधायक व मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को जाता है.

ये भी पढ़ें:CM जयराम का कुल्लू दौरा आज: मातृ एवं शिशु अस्पताल करेंगे समर्पित, भुंतर में होगी जनसभा

ABOUT THE AUTHOR

...view details