हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

मंडी में अध्यापक संघ की बैठक का आयोजन, सरकार को भेजा मांग पत्र

मंडी में हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ की बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में शिक्षकों की समस्याओं और लंबे समय से पडी लंबित मांगों को लेकर चर्चा की गई और एक मांग पत्र तैयार कर सरकार को भेजा गया.

Teachers meeting mandi
Teachers meeting mandi

By

Published : Nov 8, 2020, 10:01 PM IST

मंडीःजिला मंडी के बल्ह घाटी में रविवार को हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ(एचजीटीयू) की राज्यस्तरीय बैठक का आयोजन किया गया. बैठक में प्रदेशभर से आए शिक्षकों नेताओं ने विभिन्न मुद्धों पर चर्चा की.

वहीं, इस दौरान हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ ने सरकार को दो टूक शब्दों में शिक्षकों की लंबित मांगों को जल्द पूरा करने की चेतावनी दी. बैठक में हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ की बैठक में शिक्षकों की लंबित पड़ी मांगों को पूरा करवाने के लिए रणनीति तैयार की गई. साथ ही एक मांग पत्र तैयार कर सरकार को भेजा गया. इसमें हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ के प्रदेशाध्यक्ष वीरेंद्र चौहान ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की.

वीडियो.

वीरेंद्र चौहान ने कहा कि सरकार व शिक्षा विभाग शिक्षकों के प्रति चल रही ढुलमुल नीति अपना रही है. साथ ही सरकार को संघ की ओर से अल्टिमेटम दिया गया कि यदि सरकार ने जल्द संघ की मांगों को पूरा नहीं किया तो प्रदेश में हिमाचल राजकीय अध्यापक संघ आंदोलन करेगा.

एचजीटीयू की बैठक में जहां एक और सरकार व शिक्षा विभाग की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान लगाए गए, वहीं शिक्षक नेताओं पर भी जमकर प्रहार किए गए. वीरेंद्र चौहान का कहना था कि कुछ स्वयंभू शिक्षक नेता शिक्षकों में गलत भ्रांतियां फैला कर अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने में लगे हुए हैं.

ये भी पढ़ें-रेल मंत्री से मिले सीएम जयराम, भानूपल्ली-लेह रेल लाइन के लिए मांगी केंद्रीय निधि

ये भी पढ़ें-कांग्रेस आज मना रही विश्वासघात दिवस, कुलदीप राठौर ने सरकार पर साधा निशाना

ABOUT THE AUTHOR

...view details