हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

फोरलेन के लिए बनी सब कमेटी की बैठक, महेंद्र सिंह ने प्रभावितों को दिलाया उचित कार्रवाई का आश्वासन - सब कमेटी की बैठक

प्रदेश के फोरलेन प्रभावितों की समस्याओं के समाधान के लिए चार वर्ष पहले (HIMACHAL FOURLANE AFFECTED) बनी मंत्रीमंडल की सब कमेटी की पहली बैठक आज शुक्रवार को मंडी में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता सब कमेटी के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने (Mahender Singh Thakur on fourlane affected) की. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार फोरलेन प्रभावितों की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है.

HIMACHAL FOURLANE AFFECTED
बैठक में महेंद्र सिंह

By

Published : Apr 1, 2022, 4:16 PM IST

मंडी:प्रदेश सरकार फोरलेन प्रभावितों की समस्याओं के समाधान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध (HIMACHAL FOURLANE AFFECTED) है. फोरलेन प्रभावितों कि जो जायज मांगे हैं उनपर एक बार अधिकारियों के साथ बैठक करने के उपरांत इन्हें मंत्रिपरिषद की बैठक में ले जाया जाएगा. यह बात सब कमेटी अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने प्रदेश के फोरलेन प्रभावितों के साथ बैठक के उपरांत मीडिया से अनौपचारिक बातचीत के दौरान कही. बैठक में प्रदेश भर से आए फोरलेन प्रभावितों ने सब कमेटी के समक्ष अपनी बातें रखी. इसमें चार गुणा मुआवजा, पुनर्वास और पुनर्स्थापना जैसी मांगों को सभी प्रभावितों ने प्रमुखता से रखा.

बता दें कि प्रदेश के फोरलेन प्रभावितों की समस्याओं के समाधान के लिए चार वर्ष पहले बनी मंत्रीमंडल की सब कमेटी की पहली बैठक आज शुक्रवार को मंडी स्थित मुख्यमंत्री संवाद कक्ष में संपन्न (FOURLANE AFFECTED SUB COMMITTEE FIRST MEETING) हुई. बैठक की अध्यक्षता सब कमेटी के अध्यक्ष एवं कैबिनेट मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने की. उनके साथ सब कमेटी के सदस्य कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर और राकेश पठानिया भी विशेष रूप से मौजूद (Mahender Singh Thakur in mandi) रहे. इस मौके पर मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने फोरलेन प्रभावितों को आश्वस्त किया कि उनकी जायज मांगों पर जल्द ही निर्णय ले लिया जाएगा.

फोरलेन प्रभावितों की समस्याओं के समाधान के लिए चार वर्ष पहले बनी मंत्रीमंडल की सब कमेटी की पहली बैठक मंडी में संपन्न.

वहीं फोरलेन प्रभावित चार वर्ष बाद हुई बैठक से नाखुश नजर आए. फोरलेन प्रभावितों का कहना है कि अगर यह बैठक चार वर्ष पूर्व हो गई होती तो आज तक उनकी समस्याओं का समाधान हो चुका होता. अब चुनावी वर्ष में सरकार ने यह बैठक बुलाई है, जिसमें उन्होंने अपनी बातें रख दी (Mahender Singh Thakur on fourlane affected) हैं. इन्होंने उम्मीद जताई है कि सरकार चुनावों से पहले फोरलेन प्रभावितों की समस्याओं और मांगों का समझते हुए उनपर जल्द से जल्द कोई न कोई निर्णय जरूर लेगी.


ये भी पढ़ें: टकोली टोल प्लाजा पर फोरलेन प्रभावितों ने की सांकेतिक भूख हड़ताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details