मंडीःहिमाचल प्रदेश एक्स सर्विस लीग द्वारा मंडी में 73वां सेना दिवस कोरोना महामारी के बीच सूक्ष्म रूप में मनाया गया. सेना दिवस के अवसर पर शहीद स्मारक में पूर्व सैनिकों ने शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए. वहीं, शहीदों की याद में 2 मिनट का मौन भी रखा गया.
इस मौके पर लीग के अध्यक्ष रि. कर्नल प्रताप सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते इस कार्यक्रम को छोटे स्तर पर ही आयोजित किया गया. उन्होंने कहा कि अनेक युद्धों के दौरान वीर सैनिकों ने चार परमवीर चक्कर के साथ तकरीबन एक हजार अन्य पदकों में वीर चक्र, महावीर चक्र, शौर्य चक्र इत्यादि प्रदेश की झोली में हैं, जो प्रदेश के लिए बड़े गौरव की बात है.
कर्नल प्रताप सिंह ने कहा कि जब सरहद पर एक सैनिक पहरा देता है तो पूरा देश चैन की नींद सोता है. उन्होंने कहा कि जब एक सैनिक शहीद होता है तो थोड़ी देर के लिए राजनेता दिखावे के लिए दुख प्रकट करते हैं और बाद में सब भूल जाते हैं और उन शहीद परिवारों की कोई सुध नहीं लेता है.