मंडी:विद्युत बोर्ड पेंशनर्स फोरम हिमाचल प्रदेश द्वारा (Himachal Electricity Board Pensioners Forum) शुक्रवार को मंडी शरह के भीमाकाली परिसर में राज्य स्तरीय पेंशनर्स दिवस समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड पेंशनर्स फोरम के प्रदेश अध्यक्ष ई. ए. एस. गुप्ता ने की. इस समारोह में केंद्रीय कार्यकारिणी, प्रदेश कार्यकारिणी, हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों के प्रधानों, सचिवों सहित करीब (Himachal Electricity Board Pensioners Day) एक हजार विद्युत बोर्ड के पेंशनरों ने भी भाग लिया.
इस कार्यक्रम के दौरान 80 वर्ष की आयु पार कर चुके पेंशनरों को शॉल, टोपी व हार पहनाकर सम्मानित किया गया. प्रदेश स्तरीय इस कार्यक्रम में पेंशनरों ने सर्वसम्मति से एक 15 सूत्रीय प्रस्ताव पारित कर केंद्र व प्रदेश सरकार के साथ बोर्ड प्रबंधन को भेजने का फैसला लिया है. विद्युत बोर्ड पेंशनर्स फोरम हिमाचल प्रदेश (Demands of Pensioners Electricity Board Himachal) ने मांग उठाई है कि छठे वेतन आयोग की सिफारिशों (convention of Electricity Pensioners Forum) को जल्द लागू किया जाए.