हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

हिमाचल विद्युत बोर्ड पेंशनर्स फोरम ने मनाया राज्य स्तरीय पेंशनर्स दिवस, 15 सूत्रीय प्रस्ताव किया पारित - etv bharat himachal pradesh

विद्युत बोर्ड पेंशनर्स फोरम हिमाचल प्रदेश द्वारा (Himachal Electricity Board Pensioners Forum) शुक्रवार को मंडी शरह के भीमाकाली परिसर में राज्य स्तरीय पेंशनर्स दिवस समारोह का आयोजन किया (Himachal Electricity Board Pensioners Day) गया. इस दौरान हिमाचल प्रदेश के करीब 1 हजार पेंशनरों ने कार्यक्रम में भाग लिया और सर्वसम्मति से एक 15 सूत्रीय प्रस्ताव भी पारित किया.

state level pensioners day celebrated in mandi
विद्युत बोर्ड पेंशनर्स

By

Published : Dec 17, 2021, 3:47 PM IST

मंडी:विद्युत बोर्ड पेंशनर्स फोरम हिमाचल प्रदेश द्वारा (Himachal Electricity Board Pensioners Forum) शुक्रवार को मंडी शरह के भीमाकाली परिसर में राज्य स्तरीय पेंशनर्स दिवस समारोह का आयोजन किया गया. समारोह की अध्यक्षता हिमाचल प्रदेश विद्युत बोर्ड पेंशनर्स फोरम के प्रदेश अध्यक्ष ई. ए. एस. गुप्ता ने की. इस समारोह में केंद्रीय कार्यकारिणी, प्रदेश कार्यकारिणी, हिमाचल प्रदेश के सभी जिलों के प्रधानों, सचिवों सहित करीब (Himachal Electricity Board Pensioners Day) एक हजार विद्युत बोर्ड के पेंशनरों ने भी भाग लिया.


इस कार्यक्रम के दौरान 80 वर्ष की आयु पार कर चुके पेंशनरों को शॉल, टोपी व हार पहनाकर सम्मानित किया गया. प्रदेश स्तरीय इस कार्यक्रम में पेंशनरों ने सर्वसम्मति से एक 15 सूत्रीय प्रस्ताव पारित कर केंद्र व प्रदेश सरकार के साथ बोर्ड प्रबंधन को भेजने का फैसला लिया है. विद्युत बोर्ड पेंशनर्स फोरम हिमाचल प्रदेश (Demands of Pensioners Electricity Board Himachal) ने मांग उठाई है कि छठे वेतन आयोग की सिफारिशों (convention of Electricity Pensioners Forum) को जल्द लागू किया जाए.

वीडियो.

इसके साथ ही उन्होंने महंगाई भत्ते की किस्त शीघ्र जारी करने, 5, 10 और 15 प्रतिशत की बढ़ोतरी मूल पेंशन में 65, 70 और 75 वर्ष की आयु पूरी करने पर पेंशन अलाउंस के बदले 1 अप्रैल 2017 से लागू करने, विचाराधीन पेंशन, पारिवारिक पेंशन, ग्रेच्युटी संबंधी मुद्दों का जल्द निपटारा करने, पुरानी पेंशन बहाल करने, मेडिकल बिलों के भुगतान के लिए बजट का प्रावधान करने, कम्युटेशन की समय पर अदायगी करने व पंजाब सरकार की तर्ज पर मेडिकल अलाउंस देने (Medical allowance to Pensioners) की प्रदेश सरकार व प्रबंधन बोर्ड से मांग उठाई है.

इसके साथ ही विद्युत पेंशनर्स फोरम हिमाचल प्रदेश ने लोकसभा में प्रस्तावित विद्युत संशोधन विधेयक 2021 का विरोध किया है. प्रदेश स्तरीय सम्मेलन (Electricity Amendment Bill 2021) में पेंशनरों ने सातवें वित्त आयोग (Pensioners Day Electricity Board Mandi) की सिफारिशों पर पेंशनरों के लिए वन रैंक वन पेंशन शुरू (Pensioners Day Program in Mandi) करने की मांग उठाई है.

ये भी पढ़ें:लाहौल स्पीति में बर्फबारी से प्रभावित हुई एचआरटीसी बस सेवा, पानी लिए भी झेलनी पड़ रही परेशानी

ABOUT THE AUTHOR

...view details