हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

कोरोना संकट के बीच पहली बार बड़े स्तर पर परीक्षा का आयोजन, 2000 परीक्षार्थियों ने दिए एग्जाम

मंडी जिला में डीएलएड के दो वर्षीय कोर्स की प्रवेश परीक्षा का आयोजन हुआ. मंडी में बने दो सेंटरों में भी डीएलएड की परीक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से तमाम तरह की सावधानियां बरती गई. परीक्षा से पहले दोनों सेंटरों को सेनिटाइज किया गया था.

By

Published : Jul 19, 2020, 10:39 PM IST

himachal deled entrance exam
himachal deled entrance exam

मंडीः कोरोना वायरस की महामारी के संकट के बीच पहली बार हिमाचल प्रदेश में बड़े स्तर की परीक्षा का आयोजन किया गया. डीएलएड के दो वर्षीय कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा विभिन्न जिलों में सेंटर बनाए गए थे. मंडी जिला में भी इस परीक्षा का आयोजन हुआ. इस प्रवेश परीक्षा में जिलेभर में 2,000 से अधिक परीक्षार्थियों ने भाग लिया.

वहीं, परीक्षा उपमंडल स्तर पर भी चयनित स्कूलों में सेंटर बनाए गए थे. जिला मंडी में बने दो सेंटरों में भी डीएलएड की परीक्षा को लेकर प्रशासन की ओर से तमाम तरह की सावधानियां बरती गई थी. परीक्षा से पहले दोनों सेंटरों को सेनिटाइज किया गया था.

वहीं, सामाजिक दूरी को लेकर भी अधिकारियों की नियुक्ति की गई थी. जिला मंडी के दो सेंटरों में 328 परीक्षार्थियों ने प्रवेश परीक्षा दी. वहीं, जिला मंडी के सभी सेंटरों में कोविड-19 के नियमानुसार सीसीटीवी की निगरानी में यह परीक्षा आयोजित हुई. सेंटरों को परीक्षा से पहले ही सेनिटाइज कर दिया गया था. परीक्षा केंद्र के बाहर परीक्षार्थियों के मोबाइल फोन, हैंडबैग और महिलाओं के पर्स भी जमा कर लिए गए थे.

आपकों बता दें कि परीक्षा में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए महज क्लिपबोर्ड से ही परीक्षार्थियों को प्रवेश मिला. प्रत्येक परीक्षा केंद्र में सेनिटाइजर सहित अन्य सभी व्यस्था की गई थी. छात्रों को बैठाने में भी एक मीटर दूरी का प्रबंध किया गया था और सभी परीक्षार्थियों ने मास्क पहनकर ही परीक्षा दी.

ये भी पढ़ें-सचिवालय से नहीं नागपुर और नाभा से चल रही सरकार, हर फैसले पर ले रही यू टर्न

ये भी पढ़ें-सायबर सेल की लोगों को चेतावनी, टिक टॉक प्रो को ना करें डाउनलोड

ABOUT THE AUTHOR

...view details