हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / city

सरकाघाट पहुंची जन जागरण यात्रा: कुलदीप राठौर ने CM पर साधा निशाना, बोले- कोई कांग्रेसी नहीं सोया - Kuldeep Rathore on CM Jairam

कांग्रेस द्वारा केंद्र और प्रदेश सरकार की भाजपा सरकार की नाकामियों को जनता तक पहुंचाने के लिए शुरू की गई जन जागरण यात्रा मंगलवार को मंडी जिले के सरकाघाट(Jan Jagran Yatra reached Sarkaghat) पहुंची.कुलदीप सिंह राठौर ने सीएम जयराम ठाकुर के कांग्रेसी नेताओं के सपने देखने वाले बयान पर पलटवार करते हुए (Kuldeep Rathore on CM Jairam)कहा कि सपने सोते समय देखे जाते और कोई कांग्रेसी नहीं सोया.

Jan Jagran Yatra reached Sarkaghat
जन जागरण यात्रा

By

Published : Nov 30, 2021, 8:17 PM IST

मंडी: हिमाचल प्रदेश कांग्रेस द्वारा केंद्र और प्रदेश सरकार की भाजपा सरकार की नाकामियों को जनता तक पहुंचाने के लिए शुरू की गई जन जागरण यात्रा मंगलवार को मंडी जिले के सरकाघाट(Jan Jagran Yatra reached Sarkaghat) पहुंची. सरकाघाट विधानसभा क्षेत्र में यह पदयात्रा कांग्रेस कमेटी प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप राठौर की अगुवाई में बरछवाड से नवाही तक निकाली गई, जिसमें कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया.



इस मौके पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने सीएम जयराम ठाकुर के कांग्रेसी नेताओं के सपने देखने वाले बयान पर पलटवार करते हुए (Kuldeep Rathore on CM Jairam)कहा कि सपने सोते समय देखे जाते और कोई कांग्रेसी नहीं सोया. उन्होंने सीएम जयराम ठाकुर को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस नेता जनता के बीच में ,लेकिन शायद मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को यह दिख नहीं रहा.

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी न तो सपने देख रही और न ही उपचुनाव में मिली जीत से अति उत्साहित.वहीं, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा कांग्रेस पार्टी को उपचुनावों में श्रद्धांजलि के नाम पर वोट मिलने वाले बयान पर कहा कि कांग्रेस पार्टी पिछले 3 सालों से जनता के बीच में और इस दौरान कांग्रेस पार्टी हर वर्ग के साथ खड़ी रही. राठौर ने कहा कि उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी ने मुद्दों के ऊपर चुनाव लड़ कर जीत हासिल की. वहीं ,उन्होंने कहा कि दिवंगत नेता वीरभद्र सिंह ने आधुनिक हिमाचल का विकास कराया और उनके नाम पर वोट मांगना कांग्रेस पार्टी का हक है.

प्रदेश अध्यक्ष राठौर ने कहा कि कांग्रेस की पदयात्रा केंद्र और प्रदेश सरकार की नाकामियों से जनता को अवगत करवाने के लिए शुरू की गई .उन्होंने कहा कि जिस तरीके से केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार भ्रामक प्रचार कर लोगों को भ्रमित कर रहे वह सही नहीं है. उन्होंने कहा कि इस ऐतिहासिक जीत से बेशक कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर ,लेकिन उनका अगला लक्ष्य (Congress target 2022)2022 का है.

ये भी पढ़ें :Himachal Weather Update: एक सप्ताह मौसम रहेगा खराब, भारी बर्फबारी को लेकर हिमाचल में येलो अलर्ट


ABOUT THE AUTHOR

...view details