मंडी: हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष कुलदीप राठौर (Himachal Congress President Kuldeep Rathore) ने कहा कि कांग्रेस की पदयात्रा केंद्र और प्रदेश सरकार की नाकामियों से जनता को अवगत करवाने के लिए शुरु की गई है. यह अभियान पूरे प्रदेश में शुरु किया गया है. मंडी जिले के बल्ह विस क्षेत्र के डडौर से भंगरोटू तक शुरु हुई अपनी पदयात्रा के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जिस तरीके से केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकारें भ्रामक प्रचार कर लोगों को भ्रमित कर रहे हैं, वह सही नहीं है.
हालांकि प्रदेश में हुए उपचुनाव में जनता ने भाजपा को चारों खाने चित्त करके एक संदेश दे दिया है. कुलदीप राठौर (Kuldeep Rathore) ने कहा कि कहा कि इस ऐतिहासिक जीत से बेशक कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है, लेकिन उनका अगला लक्ष्य 2022 का है. ऐसे में वह जश्न में न रहकर लोगों के बीच जाएंगे.